नई दिल्ली: पहले जामिया फिर सीलमपुर और जाफराबाद में हुई हिंसा के बाद अब बाकी इलाकों में भी पुलिस सक्रिय हो गई है. उत्तरी बाहरी जिला के डीसीपी गौरव शर्मा की अगवानी में लगातार इलाके में पुलिस का फ्लैग मार्च किया गया. आउटर, नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट के मुस्लिम बहुल इलाकों में पब्लिक के बीच पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और उनको जागरूक किया.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा में खड़ी है. साथ ही यह संदेश भी दिया कि इलाके में किसी भी तरीके की अप्रिय घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही डीसीपी गौरव शर्मा ने खुद इलाके में गश्त के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी.
पुलिस अधिकारियों ने इलाके में किया गश्त
डीसीपी गौरव शर्मा और उनकी टीम ने पूरे इलाके में गश्त शुरू कर दी. अलग-अलग जगह पर जाकर खुद डीसीपी लोगों को इस बारे में समझा रहे हैं कि नागरिकता कानून का भारत के लोगों से कोई संबंध नहीं है. डीसीपी गौरव शर्मा इस दौरान बवाना जेजे कॉलोनी भी पहुंचे और वहां लोगों से मुलाकात की.