नई दिल्ली. मैं भी चौकीदार कार्यक्रम का मुख्य आयोजन रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा. कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी मौजूद रहेंगे. तो वहीं, दिल्ली में छह अन्य जगहों पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे.
तालकटोरा स्टेडियम के अलावा जिन 6 जगहों पर कार्यक्रम रखा गया है. वहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज व स्थानीय सांसद मौजूद रहेंगे. इस दौरान समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है.
VC के जरिए 500 जगहों पर संवाद
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के अनुसार लोकसभा चुनाव से पूर्व यह अपने आप में टाउनहॉल कार्यक्रम होगा. देश भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 500 जगहों पर प्रधानमंत्री संवाद कर सकेंगे. सभी जगह के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी स्थानीय जिला अध्यक्षों को दी गई है. प्रधानमंत्री का संबोधन शाम 5:00 बजे शुरू होगा. ठीक उसी समय अन्य जगहों पर भी यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
भाजपा के कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
चांदनी चौक लोकसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन व संगठन महामंत्री सिद्धार्थन मौजूद रहेंगे. तो उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सांसद उदित राज, पूर्वी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं सांसद महेश गिरी, पश्चिमी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज एवं सांसद प्रवेश वर्मा, उत्तर पूर्वी दिल्ली में अजय महबार, कैलाश जैन तो वहीं दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के दूसरा चरण शुरू किया जाएगा.