नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने साउथ दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो यात्री को कंट्री मेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. CISF अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिन में हजरत निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन पर कांस्टेबल स्क्रीनिंग मशीन में मेट्रो यात्रियों के लगैज की जांच कर रहा था. उसी दौरान उसकी नजर एक लगैज पर पड़ी, जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आया. जब उस लगैज का मैनुअली जांच किया गया तो उसके अंदर से कंट्री मेड पिस्टल मिला.
कॉन्स्टेबल ने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने बड़े अधिकारियों को दी. साथ ही डीएमआरसी के स्टेशन कंट्रोलर को भी इसके बारे में बताया गया. मेट्रो यात्री से जब पूछताछ की गई तो उसकी पहचान निशांत उपाध्याय के रूप में हुई. वह यूपी के आगरा का रहने वाला निकला.
उसके बाद इस मामले की जांच के लिए नेहरू प्लेस स्थित दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को बरामद पिस्टल और उस मेट्रो यात्री को हैंड ओवर कर दिया गया. अब आगे की कार्रवाई दिल्ली मेट्रो पुलिस कर रही है.