ETV Bharat / state

Delhi Police: मां-बेटी की 6 घंटे तक थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, कोर्ट ले जाते समय गाड़ी से कूदकर भागी! - थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा

दिल्ली की एक थाने में मां-बेटी ने करीब 6 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस जब उसे कोर्ट लेकर जा रही थी तभी एक महिला गाड़ी से कूदकर निर्वस्त्र भागने लगी.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 5:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के केशवपुरम थाने में दो महिलाओं ने कई घंटों तक हंगामा किया. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं को त्रिनगर में दुकानदारों से मारपीट और पुलिस से बदसुलूकी करने के आरोप में थाने लाया गया था. जब पुलिस इन्हें अदालत ले जाने लगी तो इनमें से एक महिला जिप्सी से कूद गई और निर्वस्त्र होकर भागने लगी. तब पुलिस ने मजिस्ट्रेट से थाने में आकर मामले की सुनवाई करने के लिए अनुरोध किया. रात 7:30 बजे मजिस्ट्रेट के रीडर थाना पहुंचे. उन्होंने वीडियो कॉल किया. मजिस्ट्रेट ने वीडियो कॉल पर सुनवाई करते हुए दोनों को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया. दोनों महिलाएं मां-बेटी है.

यह है पूरा मामला: त्रिनगर निवासी जे मिश्रा गुरुवार को अपने बच्चे को स्कूल से लाने गई थी. इसी दौरान त्रिनगर मार्केट के सामने 13 साल का एक लड़का उनका मोबाइल छीनने लगा. उन्होंने लड़के को डांटा तो थोड़ी ही दूर पर खड़ी उसकी मां और बहन आ गई और उनसे लड़ने लगी. आसपास के दुकानदारों ने हस्तक्षेप किया तो दोनों महिलाएं दुकानदारों पर बरस पड़ी. महिलाओं ने एक दुकान पर पत्थर चला दिया. इस दौरान महिलाओं के समर्थन में भी काफी लोग जुट गए. इसके बाद जे मिश्रा ने पीसीआर कॉल की. मौके पर पहुंची पुलिस से भी आरोपी महिलाएं बदसुलूकी करने लगी. इस पर पुलिस उन्हें थाने लेकर गई.

थाने में किया हंगामा: थाने लाने के बाद भी दोनों महिलाएं हंगामा करती रही. मेडिकल के लिए ले जाने पर अस्पताल में भी दोनों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की. पुलिस जब उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए थाने से ले जा रही थी तभी एक महिला जिप्सी से कूद कर अपने कपड़े उतारकर सड़क पर भागने लगी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा. महिला कपड़े तक पहनने को तैयार नहीं थी. इस पर पुलिस ने संबंधित मजिस्ट्रेट से थाने में आकर सुनवाई करने का अनुरोध किया. रात 7:30 बजे मजिस्ट्रेट ने वीडियो कॉल पर सुनवाई करते हुए महिलाओं को जमानत दे दी.

पहले भी कर चुकी ब्लैकमेल: एक पीड़ित दुकानदार ने बताया कि कुछ माह पहले यही बच्चा उनकी दुकान में घुसा था और एक हजार रुपए वाला खिलौना लेकर सिर्फ 20 रुपए देकर भागने लगा था. जब उन्होंने बच्चे को रोककर खिलौना वापस लिया तो दोनों महिलाएं आकर उनसे झगड़ा करने लगी. इस दौरान महिला बच्चों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दुकान सील करने की धमकी दी और 20 हजार रुपए की मांग करने लगी.

हालांकि, जब पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी तो महिलाएं माफी मांगते हुए भाग गई. दोनों जहांगीरपुरी में रहती हैं और इसी तरह किसी न किसी बहाने से लोगों को ब्लैकमेल करती रहती है. पुलिस ने बताया कि बेटी एक बार पहले भी जेल जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Govt के दफ्तर में डीजे की धुन पर महिला अधिकारियों का डांस का वीडियो वायरल, सरकार ने लिया नोटिस
  2. दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट, सिर और शरीर पर आई गंभीर चोट

नई दिल्ली: दिल्ली के केशवपुरम थाने में दो महिलाओं ने कई घंटों तक हंगामा किया. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं को त्रिनगर में दुकानदारों से मारपीट और पुलिस से बदसुलूकी करने के आरोप में थाने लाया गया था. जब पुलिस इन्हें अदालत ले जाने लगी तो इनमें से एक महिला जिप्सी से कूद गई और निर्वस्त्र होकर भागने लगी. तब पुलिस ने मजिस्ट्रेट से थाने में आकर मामले की सुनवाई करने के लिए अनुरोध किया. रात 7:30 बजे मजिस्ट्रेट के रीडर थाना पहुंचे. उन्होंने वीडियो कॉल किया. मजिस्ट्रेट ने वीडियो कॉल पर सुनवाई करते हुए दोनों को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया. दोनों महिलाएं मां-बेटी है.

यह है पूरा मामला: त्रिनगर निवासी जे मिश्रा गुरुवार को अपने बच्चे को स्कूल से लाने गई थी. इसी दौरान त्रिनगर मार्केट के सामने 13 साल का एक लड़का उनका मोबाइल छीनने लगा. उन्होंने लड़के को डांटा तो थोड़ी ही दूर पर खड़ी उसकी मां और बहन आ गई और उनसे लड़ने लगी. आसपास के दुकानदारों ने हस्तक्षेप किया तो दोनों महिलाएं दुकानदारों पर बरस पड़ी. महिलाओं ने एक दुकान पर पत्थर चला दिया. इस दौरान महिलाओं के समर्थन में भी काफी लोग जुट गए. इसके बाद जे मिश्रा ने पीसीआर कॉल की. मौके पर पहुंची पुलिस से भी आरोपी महिलाएं बदसुलूकी करने लगी. इस पर पुलिस उन्हें थाने लेकर गई.

थाने में किया हंगामा: थाने लाने के बाद भी दोनों महिलाएं हंगामा करती रही. मेडिकल के लिए ले जाने पर अस्पताल में भी दोनों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की. पुलिस जब उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए थाने से ले जा रही थी तभी एक महिला जिप्सी से कूद कर अपने कपड़े उतारकर सड़क पर भागने लगी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा. महिला कपड़े तक पहनने को तैयार नहीं थी. इस पर पुलिस ने संबंधित मजिस्ट्रेट से थाने में आकर सुनवाई करने का अनुरोध किया. रात 7:30 बजे मजिस्ट्रेट ने वीडियो कॉल पर सुनवाई करते हुए महिलाओं को जमानत दे दी.

पहले भी कर चुकी ब्लैकमेल: एक पीड़ित दुकानदार ने बताया कि कुछ माह पहले यही बच्चा उनकी दुकान में घुसा था और एक हजार रुपए वाला खिलौना लेकर सिर्फ 20 रुपए देकर भागने लगा था. जब उन्होंने बच्चे को रोककर खिलौना वापस लिया तो दोनों महिलाएं आकर उनसे झगड़ा करने लगी. इस दौरान महिला बच्चों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दुकान सील करने की धमकी दी और 20 हजार रुपए की मांग करने लगी.

हालांकि, जब पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी तो महिलाएं माफी मांगते हुए भाग गई. दोनों जहांगीरपुरी में रहती हैं और इसी तरह किसी न किसी बहाने से लोगों को ब्लैकमेल करती रहती है. पुलिस ने बताया कि बेटी एक बार पहले भी जेल जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Govt के दफ्तर में डीजे की धुन पर महिला अधिकारियों का डांस का वीडियो वायरल, सरकार ने लिया नोटिस
  2. दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट, सिर और शरीर पर आई गंभीर चोट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.