ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: नुकसान के आंकलन के लिए अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी की सब कमेटी का गठन

दिल्ली हिंसा में हुए नुकसान के आंकलन को लेकर दिल्ली विधानसभा अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान की अध्यक्षता मे सब कमेटी की मीटिंग हुई. जिसमें कितना नुकसान हुआ और किसको मुआवज़ा मिला और कौन महरूम रहा इसकी रिपोर्ट तैयार करने बात की गई.

Minority Welfare Committee constituted sub-committee to assess the loss of Delhi riot victims
दिल्ली विधानसभा अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 5:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी ने दिल्ली दंगा पीड़ितों के नुकसान का आंकलन करने के लिए एक सब कमेटी का गठन किया है. ताकि ये पता लगाया जा सके कि पीड़ितों को सरकार की ओर से सही मुआवज़ा दिया गया है या नहीं.

दिल्ली विधानसभा अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी की बैठक

दिल्ली विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने सब कमेटी मे विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी, विधायक अब्दुर रहमान, विधायक हाजी यूनुस को शामिल किया है. अमानतुल्लाह खान की अध्यक्षता मे आज सब कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें सब कमेटी को आदेश दिया गया है कि वो दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारियों के साथ दंगा पीड़ित क्षेत्रों का दौरा करें और पीड़ितों से मिल कर उनके नुकसान की सही जानकारी जुटाए. जिसके बाद अपनी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी को सौंपे.

कितना हुआ नुकसान, किसको मिला मुआवज़ा

  • बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दंगों मे कुल 53 लोगों की जान गई. जिसमें से 47 को अब तक 6 करोड़ 32 लाख मुआवज़ा दिया गया.
  • कुल 372 ज़ख्मी हुए जिनमें से 244 को 1 करोड़ 44 लाख का मुआवज़ा दिया गया.
  • कुल 1327 घरों को नुकसान पहुंचा जिनमें से 552 को 7 करोड़ 30 लाख मुआवज़ा दिया गया.
  • 1529 कमर्शियल जायदाद को नुक़सान पहुंचा जिनमें से 816 को 7 करोड़ 49 लाख मुआवज़ा दिया गया.
  • 5 स्कूलों को नुक़सान पहुंचा जिनमें से 3 स्कूलों को 20 लाख मुआवज़ा दिया गया.
  • 22 झुग्गियों को नुक़सान हुआ जिन्हें 5 लाख50 हज़ार रूपये दिए गए.
  • 27 मनकूला प्रोपर्टी को नुक़सान हुआ जिनमें से 10 को 4 लाख 72 हज़ार रुपये दिए गए.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी ने दिल्ली दंगा पीड़ितों के नुकसान का आंकलन करने के लिए एक सब कमेटी का गठन किया है. ताकि ये पता लगाया जा सके कि पीड़ितों को सरकार की ओर से सही मुआवज़ा दिया गया है या नहीं.

दिल्ली विधानसभा अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी की बैठक

दिल्ली विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने सब कमेटी मे विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी, विधायक अब्दुर रहमान, विधायक हाजी यूनुस को शामिल किया है. अमानतुल्लाह खान की अध्यक्षता मे आज सब कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें सब कमेटी को आदेश दिया गया है कि वो दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारियों के साथ दंगा पीड़ित क्षेत्रों का दौरा करें और पीड़ितों से मिल कर उनके नुकसान की सही जानकारी जुटाए. जिसके बाद अपनी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी को सौंपे.

कितना हुआ नुकसान, किसको मिला मुआवज़ा

  • बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दंगों मे कुल 53 लोगों की जान गई. जिसमें से 47 को अब तक 6 करोड़ 32 लाख मुआवज़ा दिया गया.
  • कुल 372 ज़ख्मी हुए जिनमें से 244 को 1 करोड़ 44 लाख का मुआवज़ा दिया गया.
  • कुल 1327 घरों को नुकसान पहुंचा जिनमें से 552 को 7 करोड़ 30 लाख मुआवज़ा दिया गया.
  • 1529 कमर्शियल जायदाद को नुक़सान पहुंचा जिनमें से 816 को 7 करोड़ 49 लाख मुआवज़ा दिया गया.
  • 5 स्कूलों को नुक़सान पहुंचा जिनमें से 3 स्कूलों को 20 लाख मुआवज़ा दिया गया.
  • 22 झुग्गियों को नुक़सान हुआ जिन्हें 5 लाख50 हज़ार रूपये दिए गए.
  • 27 मनकूला प्रोपर्टी को नुक़सान हुआ जिनमें से 10 को 4 लाख 72 हज़ार रुपये दिए गए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.