नई दिल्ली: दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो के परिचालन से अब लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. वहीं इसके परिचालन के असर की एक दूसरी तस्वीर दिल्ली के ट्रैफिक पर भी देखने को मिली है. सड़क पर मौजूदा ट्रैफिक में भी मेट्रो के चलने से काफी असर पड़ा है. सड़कों पर अब लोगों की भीड़ कम नजर आ रही है. साथ ही वाहनों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है. जहां पहले लोग सार्वजनिक वाहन या अपने निजी वाहनों से सफर कर रहे थे, वह अब मेट्रो से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने मेट्रो के परिचालन के बाद दिल्ली के ट्रैफिक की तस्वीर का जायजा लेने के लिए आईएनए मेट्रो स्टेशन पहुंची. जहां पर अरविंदो मार्ग जो बारापूला फ्लाईओवर और एम्स फ्लाईओवर से जुड़ता है. अक्सर सुबह और शाम के समय यहां पर भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है. लेकिन अब यहां पर सामान्य रूप से ट्रैफिक चल रहा है. किसी तरीके का जाम सड़कों पर देखने को नहीं मिल रहा. और तो और यहां मौजूद बस स्टॉप पर जहां सुबह-शाम ऑफिस आने जाने वालों की भीड़ देखने को मिलती थी. वह भी अब नहीं देखने को मिल रही है. लोग अब अधिक से अधिक मेट्रो से ही आना जाना कर रहे हैं.
बस स्टॉप पर नहीं आ रही लोगों की भीड़ नजर
आइएनए बस स्टॉप के पास मौजूद ऑटो चालक ने बताया कि मेट्रो के चलने से दिल्ली के ट्रैफिक पर असर पड़ा है, और सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम हुई है. ऐसे में उन्हें अब कई जगह पर जाम नहीं मिलता. इसके अलावा मेट्रो चलने के बाद उन्हें सवारिया भी मिल रही हैं. साथ ही मेट्रो से सफर करने वाले लोगों ने कहा कि मेट्रो चलने से ऑफिस आने जाने में बहुत सहूलियत मिली है. समय बचने के साथ साथ आरामदायक सफर भी मिल रहा है. इसके अलावा बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे शंकर ने कहा कि वह रोजाना पीरागढ़ी से गिटार्नी तक का सफर करते हैं, लेकिन पहले केवल बस के ही भरोसे रहना पड़ता था. मेट्रो चलने के बाद अब वह आसानी से मेट्रो से भी सफर कर पा रहे हैं.