नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के डासना स्थित नाहल गांव में अज्ञात जानवर ने घर में पल रहे दो बकरी के बच्चों पर हमला बोल दिया. इसमें दोनों बकरी के बच्चों की मृत्यु हो गई. एक बकरी के बच्चे का पेट कटा हुआ मिला, जिसे देखकर प्रतीत हो रहा है किसी जानवर ने फाड़ा है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिस जानवर ने बकरी के बच्चों पर हमला किया गया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का हमला तेंदुआ ही कर सकता है. इलाके के जिम्मेदार लोगों ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर पर ऑडियो जारी कर गांव वालों से सतर्क रहने की अपील की है.
प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह का कहना है मामले की जांच के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. क्षेत्रीय वन अधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. जानवर के फुटप्रिंट स्पष्ट नहीं हो रही हैं. फुटप्रिंट में नाखून के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. चूंकि मिट्टी गीली है. ऐसे में रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बकरियों को तेंदुए ने मारा गया है या नहीं.
मनीष सिंह का कहना है कि गांव वालों से अपील है रात में घर से बाहर ना निकले. साथ ही छोटे बच्चों को सुबह और शाम में घर से अकेले बाहर ना जाने दें. आसपास रोशनी बनाकर रखें. घर के आसपास झाड़ियां घास उग आई है तो उसको साफ करके रखें. अगर निकलना जरूरी है तो समूह में बाहर निकले. इस तरह की सावधानियां बरतना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें: Mosquito coil kills six: दिल्ली में Mosquito Coil ने ली 6 की जान, पुलिस ने बताया कैसे हुआ हादसा
गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुआ पकड़े जाने के बाद जिले के विभिन्न गांवों से तीन में होने की सूचना हमारे पास आई है, लेकिन कहीं पर भी तेंदुए के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष निशान वन विभाग को नहीं मिले हैं. यह स्पष्ट कह पाना मुश्किल है कि तेंदुआ है या फिर कोई और जानवर है.
इसे भी पढ़ें: Chirag Delhi Flyover: मरम्मत कार्य पूरा, नेहरू प्लेस से IIT जाने वाले रास्ते को खोला गया