ETV Bharat / state

दिल्ली राज्य लीगल सर्विस अथॉरिटी ने निकाला मार्च, महिलाओं को किया जागरूक - delhi free legal service to the elderly

दिल्ली राज्य लीगल सर्विस अथॉरिटी ने पुरानी दिल्ली की सामाजिक संस्था शौकत अली हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट और पीपुल्स ऑन फाउंडेशन के साथ मिलकर पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में कानूनी जागरूकता मार्च निकाला.

Legal awareness march organized in Jama Masjid area of Old Delhi
जागरूकता मार्च
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य लीगल सर्विस अथॉरिटी ने पुरानी दिल्ली की सामाजिक संस्था शौकत अली हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट और पीपुल्स ऑन फाउंडेशन के साथ मिलकर पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में कानूनी जागरूकता मार्च निकाला. मार्च की शुरुआत जामा मस्जिद से हुई जो चितली कबर पर जाकर समाप्त हुआ.

पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में कानूनी जागरूकता मार्च निकाला

मार्च का मकसद महिलाओं को जागरूक करना

पीपुल्स ऑन फाउंडेशन के सदस्य तल्हा जमीर ने बताया कि इस मार्च का मकसद वुमन एम्पावरमेंट और वुमन सेफ्टी है. हमने ये मार्च महिलाओं को जागरूक करने के लिए निकाला है, ताकि वो अपने ऊपर होने वाले अत्त्याचार के खिलाफ उठ खड़ी हों. उन्होंने बताया कि DSLSA महिलाओं और बुजुर्गों को फ्री लीगल सर्विस देती है. यदि किसी घर में महिलाओं पर ज़ुल्म हो रहा है तो उनके लिए DLSA फ्री कानूनों लड़ाई लड़ते हैं.


ये भी पढ़ें:-टीकाकरण अभियान धीमा, पूरी आबादी को कवर करने में वर्षों लग जाएंगे : संसदीय समिति


आसिफ अली हाशमी ने बताया कि कानूनी अधिकारों के अभाव के कारण महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते हैं. हम महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. ताकि वो सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकें और ज़ुल्म किसी भी प्रकार का हो उसे न सहें.


ये भी पढ़ें:-इस साल हो सकती है जनगणना, कोरोना महामारी के कारण हुई देर : गृह मंत्रालय


मार्च में शौकत अली हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष आसिफ अली हाशमी, हाजी जमाल, तल्हा जमीर, नासिर खान, हसनैन अख्तर मंसूरी, फजलुर रहमान कुरेशी, फखरुद्दीन, नाजिम अली हाशमी, डॉक्टर संजय ढींगरा, मोहम्मद मोइन, मोहम्मद अली, शाहजेब आदि के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-बीजेपी महिला मोर्चा ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य लीगल सर्विस अथॉरिटी ने पुरानी दिल्ली की सामाजिक संस्था शौकत अली हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट और पीपुल्स ऑन फाउंडेशन के साथ मिलकर पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में कानूनी जागरूकता मार्च निकाला. मार्च की शुरुआत जामा मस्जिद से हुई जो चितली कबर पर जाकर समाप्त हुआ.

पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में कानूनी जागरूकता मार्च निकाला

मार्च का मकसद महिलाओं को जागरूक करना

पीपुल्स ऑन फाउंडेशन के सदस्य तल्हा जमीर ने बताया कि इस मार्च का मकसद वुमन एम्पावरमेंट और वुमन सेफ्टी है. हमने ये मार्च महिलाओं को जागरूक करने के लिए निकाला है, ताकि वो अपने ऊपर होने वाले अत्त्याचार के खिलाफ उठ खड़ी हों. उन्होंने बताया कि DSLSA महिलाओं और बुजुर्गों को फ्री लीगल सर्विस देती है. यदि किसी घर में महिलाओं पर ज़ुल्म हो रहा है तो उनके लिए DLSA फ्री कानूनों लड़ाई लड़ते हैं.


ये भी पढ़ें:-टीकाकरण अभियान धीमा, पूरी आबादी को कवर करने में वर्षों लग जाएंगे : संसदीय समिति


आसिफ अली हाशमी ने बताया कि कानूनी अधिकारों के अभाव के कारण महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते हैं. हम महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. ताकि वो सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकें और ज़ुल्म किसी भी प्रकार का हो उसे न सहें.


ये भी पढ़ें:-इस साल हो सकती है जनगणना, कोरोना महामारी के कारण हुई देर : गृह मंत्रालय


मार्च में शौकत अली हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष आसिफ अली हाशमी, हाजी जमाल, तल्हा जमीर, नासिर खान, हसनैन अख्तर मंसूरी, फजलुर रहमान कुरेशी, फखरुद्दीन, नाजिम अली हाशमी, डॉक्टर संजय ढींगरा, मोहम्मद मोइन, मोहम्मद अली, शाहजेब आदि के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-बीजेपी महिला मोर्चा ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.