महेन्द्र नाथ पांडे ने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. देश के मुखिया नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सेना के हाथ खोल दिए हैं. अब देश की सेना को सुनिश्चित करना है कि इन आतंकवादियों और उनके सरपरस्त को कब और कैसे जवाब देती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोस्ट फेवरेबल नेशन का दर्जा भी छीन लिया है.
'आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी'
महेन्द्र नाथ पांडे ने कहा कि आतंकवाद के पोशकों के खर्च को पहले ही बंद किया जा चुका था. अब उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा भी वापस ली जा चुकी है. महबूबा मुफ्ती की सरकार को बीजेपी के सपोर्ट पर उन्होंने कहा कि अनेक लोगों का यह मत रहा है कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने महबूबा मुफ्ती की सरकार को सपोर्ट दिया और सरकार बनाई. लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी ने देखा कि मुफ्ती सरकार का आतंकवादियों के प्रति कड़ा रुख नहीं है तो सरकार ने अपना समर्थन वापस ले लिया. महबूबा मुफ्ती की पार्टी के खिलाफ खड़े होने का विचार बनाया और देश के साथ कदम मिलाकर चलने का ठोस कदम उठाया.