नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा परिसर में मशहूर पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की प्रतिमा लगाई जा रही है. 15 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा की स्मृति गैलरी में सुंदरलाल बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. आपको बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले ही 21 मई 2021 को सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हुआ था.
पद्म विभूषण से सम्मानित मशहूर पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति को संजोने के लिए दिल्ली विधानसभा परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सुंदरलाल बहुगुणा के पुत्र राजीव बहुगुणा को आमंत्रण पत्र भी भेजा है.
पढ़ें: - केजरीवाल उत्तराखंड को देंगे मुफ्त बिजली, देहरादून में बोले- 4 गारंटी देने आया हूं
राजीव बहुगुणा की तरफ से यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया गया है और वे भी 15 जुलाई को अपने स्वर्गीय पिता की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर दिल्ली विधानसभा परिसर में उपस्थित रहेंगे. आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर शोक जताया था.
पढ़ें: - विख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, पीएम मोदी बोले- देश का स्मारक ढह गया
गौर करने वाली बात यह है कि सुंदरलाल बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण अरविंद केजरीवाल ऐसे समय पर करने जा रहे हैं, जब उनकी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ रही है, जो सुंदरलाल बहुगुणा का प्रदेश है और जहां पर लोग उन्हें आदर और सम्मान की नजर से देखते रहे हैं. आज ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर हैं.