ETV Bharat / state

गाजियाबाद: घर में चल रहा था अवैध अल्ट्रासाउंड का धंधा, 15 हजार में बताया जाता था गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग - अवैध अल्ट्रासाउंड का धंधा चलाने वालों का भंडाफोड़

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक घर में अवैध अल्ट्रासाउंड का धंधा चलाने वालों का भंडाफोड़ किया है. यह लोग 15 हजार लेकर गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण करते थे. स्वास्थ विभाग की टीम ने अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने में इस्तेमाल की जा रही मशीन को सील कर लिया है.

d
d
author img

By

Published : May 26, 2023, 10:37 PM IST

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चरण सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके के एक घर में अवैध अल्ट्रासाउंड के धंधे का खुलासा हुआ है. गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि शालीमार गार्डन स्थित डीएलएफ कॉलोनी में एक घर में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए सीएमओ ने स्वास्थ विभाग की टीम को मौके पर भेजा.

स्वास्थ विभाग की जांच टीम ने एक नकली ग्राहक तैयार किया, जिसे 15 हजार देकर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने वाले व्यक्ति से संपर्क करने को कहा गया. संपर्क करने के बाद अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर रहे व्यक्ति ने नकली ग्राहक को पता भेजा और वहां आकर अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर रहे व्यक्ति ने नकली ग्राहक को उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग लड़की होना बताया. नकली ग्राहक ने जैसे ही इशारा किया वैसे ही तुरंत स्वास्थ विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर स्वास्थ विभाग की टीम ने अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने में इस्तेमाल की जा रही मशीन को सील कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः हिजाब पहनकर युवक के साथ जा रही युवती के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चरण सिंह के मुताबिक अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर रहे दो व्यक्ति को अल्ट्रासाउंड मशीन सहित पकड़ा गया है. अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग बताने का काम किया जाता था और इसकी एवज में करीब 15000 वसूले जाते थे. स्वास्थ विभाग की टीम अब इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इस पूरे रैकेट में कितने लोग शामिल हैं और किस तरह से रैकेट ऑपरेट किया जाता था.

इसे भी पढ़ें: Cyber Fraud in Delhi: ऑनलाइन लिंक भेजकर की 5.20 लाख रुपये की ठगी, दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चरण सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके के एक घर में अवैध अल्ट्रासाउंड के धंधे का खुलासा हुआ है. गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि शालीमार गार्डन स्थित डीएलएफ कॉलोनी में एक घर में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए सीएमओ ने स्वास्थ विभाग की टीम को मौके पर भेजा.

स्वास्थ विभाग की जांच टीम ने एक नकली ग्राहक तैयार किया, जिसे 15 हजार देकर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने वाले व्यक्ति से संपर्क करने को कहा गया. संपर्क करने के बाद अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर रहे व्यक्ति ने नकली ग्राहक को पता भेजा और वहां आकर अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर रहे व्यक्ति ने नकली ग्राहक को उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग लड़की होना बताया. नकली ग्राहक ने जैसे ही इशारा किया वैसे ही तुरंत स्वास्थ विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर स्वास्थ विभाग की टीम ने अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने में इस्तेमाल की जा रही मशीन को सील कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः हिजाब पहनकर युवक के साथ जा रही युवती के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चरण सिंह के मुताबिक अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर रहे दो व्यक्ति को अल्ट्रासाउंड मशीन सहित पकड़ा गया है. अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग बताने का काम किया जाता था और इसकी एवज में करीब 15000 वसूले जाते थे. स्वास्थ विभाग की टीम अब इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इस पूरे रैकेट में कितने लोग शामिल हैं और किस तरह से रैकेट ऑपरेट किया जाता था.

इसे भी पढ़ें: Cyber Fraud in Delhi: ऑनलाइन लिंक भेजकर की 5.20 लाख रुपये की ठगी, दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.