ETV Bharat / state

दिल्ली में हंगरी की महिला को झपटमारों ने बनाया निशाना, मोबाइल और बैग छीनकर भागे - दिल्ली अपराध समाचार

Hungarian Woman Targeted By Snatchers: दिल्ली में झपटमारों ने हांगरी की महिला का बैग और फोन लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2023, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके में हंगरी की एक महिला से बदमाशों ने चलती ऑटो से उसका बैग झपट लिया और फरार हो गए. पीड़ित महिला किसी काम से हंगरी दूतावास जा रही थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि वारदात रविवार शाम करीब तीन बजे की है जब महिला हुमायूं टॉम्ब होते हुए ऑटो से हंगरी एंबेसी जा रही थी. महिला ने बताया कि तभी पीछे से एक बाइक से दो बदमाश आए और उसका बैग झपट लिया. महिला ने अपना बैग बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बदमाश बैग झपटकर भाग गए. इसके बाद पीड़िता लोधी कॉलोनी थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दी. पीड़िता ने बताया कि बैग में 12,000 रुपए, मोबाइल और डेबिट कार्ड के अलावा अन्य जरूरी कागजात थे.

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस इस रूट में पड़ने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. मामला विदेशी महिला से जुड़ा है. इसलिए पुलिस आरोपियों की तलाश में तेजी से काम कर रही है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. गौरतलब है कि 11 अगस्त को साकेत इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका का मोबाइल लूटने के लिए उसे चलती ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीटा था.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके में हंगरी की एक महिला से बदमाशों ने चलती ऑटो से उसका बैग झपट लिया और फरार हो गए. पीड़ित महिला किसी काम से हंगरी दूतावास जा रही थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि वारदात रविवार शाम करीब तीन बजे की है जब महिला हुमायूं टॉम्ब होते हुए ऑटो से हंगरी एंबेसी जा रही थी. महिला ने बताया कि तभी पीछे से एक बाइक से दो बदमाश आए और उसका बैग झपट लिया. महिला ने अपना बैग बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बदमाश बैग झपटकर भाग गए. इसके बाद पीड़िता लोधी कॉलोनी थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दी. पीड़िता ने बताया कि बैग में 12,000 रुपए, मोबाइल और डेबिट कार्ड के अलावा अन्य जरूरी कागजात थे.

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस इस रूट में पड़ने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. मामला विदेशी महिला से जुड़ा है. इसलिए पुलिस आरोपियों की तलाश में तेजी से काम कर रही है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. गौरतलब है कि 11 अगस्त को साकेत इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका का मोबाइल लूटने के लिए उसे चलती ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीटा था.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: अवैध तरीके से चल रहा था हुक्का बार, कम उम्र की लड़कियां पड़ोस रही थी शराब

ये भी पढ़ें : Delhi IGI Airport: आईजीआई एयरपोर्ट पर एयरलाइंस अधिकारियों की मदद से करता था चोरी, 7 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.