नई दिल्ली: नई दिल्ली जिला के कनॉट प्लेस थाना की पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर भगोड़े को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान निजाम के रूप में हुई है. बदमाश जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ के अनुसार, ये जहांगीरपुरी थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर है और इस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूट, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, चोरी-सेंधमारी जैसे 91 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में लगी हुई थी.
डीसीपी ने बताया कि कालकाजी थाने में साल 2018 में दर्ज सेंधमारी के एक मामले में ट्रायल न फेस कर फरार रहने पर 26 फरवरी को साकेत कोर्ट ने इसे भगोड़ा भी घोषित किया था. एसीपी कनॉट प्लेस, विनय माथुर और एसएचओ उपेंद्र सिंह की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र, कॉन्स्टेबल मोहित यादव और अन्य की टीम ने रेगुलर और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर इसे पकड़ा. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप