नई दिल्ली: साल 2019 में कोर्ट से फरार हुआ वांटेड भगोड़ा मध्य दिल्ली के हौज काजी थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ा. आरोपी जावेद खान कई आरोपों में वांछित था. हौज काजी थाने के एसआई धर्मवीर की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी साल 2019 में कड़कड़डूमा कोर्ट से फरार हो गया था. जावेद खान के ऊपर दो दर्जन से ज्यादा मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. जावेद खान ज्योति नगर थाना का घोषित अपराधी है. साल 2019 में कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार एक साल बाद ये शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया.