नई दिल्ली: साउथ वेस्ट जिला के सागरपुर थाना की पुलिस टीम ने 2 रिसीवर सहित 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. जो ई-रिक्शा चुराने के बाद उन्हें मॉडिफाई कर दिया करते थे, ताकि वह ई-रिक्शा फिर पहचान में ना आए. इन चारों की पहचान ओमप्रकाश उर्फ राहुल, विनीत उर्फ राजा, मुनेश कुमार और ओमप्रकाश उर्फ ओमी के रूप में हुई है.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ चोरों का खुलासा
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार, 1 अक्टूबर को रोशनलाल नाम के व्यक्ति ने सागरपुर थाना में अपना ई-रिक्शा चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद एसीपी दलीप सिंह की देख-रेख में इंस्पेक्टर सूबे सिंह की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जांच में ई-रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे दो चोरों की पहचान की और उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया.
मॉडिफाई करने के बाद किराए पर देते थे ई-रिक्शा
पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी विनीत के साथ मिलकर ई-रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम देता है, और फिर उसे मुनेश और ओमप्रकाश उर्फ ओमी को बेच देता है. जो पहले ई-रिक्शा को मॉडिफाई करते हैं और फिर उसे किराए पर चलाने के लिए दे देते हैं. इसके बाद पुलिस ने बाकी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
सागरपुर थाना के 6 मामलों का हुआ खुलासा
इनके पास से 9 ई-रिक्शा बरामद किए गए है. जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश उर्फ राहुल पर चोरी के 3, विनीत उर्फ राजा पर 11, मुनेश कुमार पर 5 और ओमप्रकाश उर्फ ओमी पर 7 मामले दर्ज हैं और इनकी गिरफ्तारी से सागरपुर थाना के 6 मामलों का खुलासा हुआ है.