ETV Bharat / state

Delhi Crime: करोलबाग में ज्वैलरी ऑफिस से 39 लाख की लूट मामले में जोमैटो के डिलीवरी बॉय सहित पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में - करोलबाग में ज्वैलरी ऑफिस से 39 लाख की लूट

दिल्ली के करोलबाग में ज्वैलरी ऑफिस से 39 लाख की लूट मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 33.12 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई है. Sensational robbery of Rs 39 lakh

39 लाख की लूट मामले में जोमेटो के डिलीवरी बॉय सहित पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
39 लाख की लूट मामले में जोमेटो के डिलीवरी बॉय सहित पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: करोलबाग थाने की पुलिस टीम ने 39 लाख की सनसनीखेज लूट के मामले को सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है जबकि दूसरा यूपी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बस ड्राइवर है. इसे दिल्ली पुलिस ने दो सौ किलोमीटर दूर बिजनौर से गिरफ्तार किया है. डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सेन ने बताया कि उनके पास 33.12 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: साउथ एक्स में ज्वेलरी शॉप से लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने डिलीवरी बॉय के पास से रस्सी, जोमैटो का टेप, ग्लव्स और डैगर भी बरामद किया है. लूट की यह वारदात करोलबाग थाना इलाके की बिडनपुरा में 30 अक्टूबर को शाम 4 बजे के आसपास हुई थी. बदमाशों ने ज्वेलर्स के ऑफिस में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था. जब तीन लुटेरे वहां पर ऑफिस में पहुंचे और टेप का इस्तेमाल करके 39 लख रुपये वहां से लूटकर फरार हो गए.

मामले में एसीपी करोल बाग एके सिंह की देखरेख में एक पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इन तीन आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही. सबसे पहले पुलिस को मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला और उसके आगे की छानबीन में पुलिस टीम जांच करती हुई आगे पहुंची. इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी राजू सैनी पान बीड़ी का खोखा चलाता है. दीपेंद्र और दीपक इसके चचेरे भाई हैं जबकि कमल कुमार जोमैटो में डिलीवरी बॉय है. दीपेंद्र आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली कैंट में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है. दीपक कुमार दीपेंद्र का भाई है और पांचवा आरोपी दीपक कुमार चौहान बिजनौर का रहने वाला है. वह यूपी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बस ड्राइवर के रूप में काम करता है, जो बिजनौर से आनंद विहार तक चलती है.

नई दिल्ली: करोलबाग थाने की पुलिस टीम ने 39 लाख की सनसनीखेज लूट के मामले को सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है जबकि दूसरा यूपी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बस ड्राइवर है. इसे दिल्ली पुलिस ने दो सौ किलोमीटर दूर बिजनौर से गिरफ्तार किया है. डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सेन ने बताया कि उनके पास 33.12 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: साउथ एक्स में ज्वेलरी शॉप से लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने डिलीवरी बॉय के पास से रस्सी, जोमैटो का टेप, ग्लव्स और डैगर भी बरामद किया है. लूट की यह वारदात करोलबाग थाना इलाके की बिडनपुरा में 30 अक्टूबर को शाम 4 बजे के आसपास हुई थी. बदमाशों ने ज्वेलर्स के ऑफिस में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था. जब तीन लुटेरे वहां पर ऑफिस में पहुंचे और टेप का इस्तेमाल करके 39 लख रुपये वहां से लूटकर फरार हो गए.

मामले में एसीपी करोल बाग एके सिंह की देखरेख में एक पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इन तीन आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही. सबसे पहले पुलिस को मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला और उसके आगे की छानबीन में पुलिस टीम जांच करती हुई आगे पहुंची. इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी राजू सैनी पान बीड़ी का खोखा चलाता है. दीपेंद्र और दीपक इसके चचेरे भाई हैं जबकि कमल कुमार जोमैटो में डिलीवरी बॉय है. दीपेंद्र आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली कैंट में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है. दीपक कुमार दीपेंद्र का भाई है और पांचवा आरोपी दीपक कुमार चौहान बिजनौर का रहने वाला है. वह यूपी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बस ड्राइवर के रूप में काम करता है, जो बिजनौर से आनंद विहार तक चलती है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: शिकायतकर्ता ने ही रची थी सीलमपुर इलाके में लूट की साजिश, चार साथियों के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.