नई दिल्ली: दिल्ली देहात अंतर्गत बापरोला में रहने वाले लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी, क्योंकि अब इलाके में नालों को बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. दरअसल सालों से इलाके की सड़क पर बहने वाले गंदे पानी की समस्या से स्थानीय निवासी त्रस्त थे. जिससे लगातार इलाके की गलियों-मोहल्ले में नालियों को बनाने की मांग की जा रही थी, लेकिन लंबे समय तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा.
बापरोला इलाके में कॉलोनी की सड़क खोदकर नालों को बनाने का काम चल रहा है. अभी तक यहां के लोगों को नाला ना होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. रास्ते पर ही नालों का गंदा पानी बहता रहता था. जिससे हमेशा यहां पर गंदगी रहती थी. स्थानीय निवासी कमल सिंह सेंगर ने बताया कि काफी सालों से इस इलाके में नाला नहीं था और अक्सर गली के रास्तों पर गंदा पानी बहता रहता था.
ये भी पढ़ें: World Earth Day 2023: बदरपुर में विश्व पृथ्वी दिवस पर बनाई गई मानव श्रृंखला, दिया गया ये संदेश
कई बार इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. आखिरकार अब जाकर नालों को बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात से पहले इन नालों के बन जाने से बापरोला के निवासियों को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही इससे जय विहार फेज वन, फेज टू, गड्ढा कॉलोनी, दास गार्डन समेत कई कॉलोनियों के लोगों को फायदा होगा. नालों के काम की शुरुआत से यहां के लोगों में खुशी का माहौल है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद उन लोगों को गंदगी और बदबू की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: Eid 2023: बदरपुर में अदा की गई नमाज, लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई