नई दिल्ली: राजधानी के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है. देर रात गुस्साए परिजनों ने एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकाला गया
डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल के आपातकालीन सुविधाओं से लेकर सभी सुविधाएं स्थगित कर दी गई हैं. इस बाबत मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
परिजनों का आरोप है कि यहां पर उनकी बुजुर्ग मां को एक हफ्ते पहले भर्ती किया था. लेकिन हड़ताल होने के बाद डॉक्टरों ने हमारे साथ अभद्रता की और हमारी मां को बाहर निकाल दिया है. उनका आरोप है कि डॉक्टर लगातार ऐसी स्थिति को बना रहे हैं, जिससे कि हम उग्र हो जाएं. कई अन्य मरीजों ने बताया कि हम यहां पर उपचार कराने आए हैं, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने एंट्री गेट ही बंद कर दिया है. ऐसे में यहां पर उपचार नहीं हो रहा. उन्होंने बताया कि डॉ. और यहां मौजूद गार्ड अभद्रता कर रहे हैं और हमें घर वापस भेज रहे हैं. ऐसे में हमें जो शारीरिक दिक्कत है, उसका उपचार नहीं मिल पा रहा है.
चार अस्पताल के डॉक्टर हैं हड़ताल पर
बता दें कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मारपीट के बाद दिल्ली के चार अस्पताल इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं. जिसमें जीबी पंत, सुश्रुत ट्रामा सेंटर, गुरु नानक आई सेंटर, महर्षि बाल्मीकि हॉस्पिटल शामिल है. यह जानना जरूरी है कि यह चारों अस्पताल मौलाना आजाद स्कूल के एसोसिएट हैं. इसलिए यहां की आरडीए भी एक है. इस बाबत अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
अनिश्चितकालीन धरने पर हैं
लोकनायक अस्पताल के आरडीए अध्यक्ष शैकत जिन्ना ने बताया कि रात करीब 12:00 बजे यहां पर आर प्रेजेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद हम लोग अनिश्चितकालीन धरने पर हैं.
उन्होंने बताया कि जब तक हमें पूर्ण रूप से अस्पताल में सुरक्षा नहीं मिल जाती है, तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे. रोज-रोज इस तरीके के मामले सामने आने से डॉक्टरों में डर पैदा हो रहा है. इसलिए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए.