ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में नाराज हुए DM, आयुष्मान और गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी गति पर लगाई फटकार

गाजियाबाद में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी ने बैठक की. समीक्षा में आयुष्मान और गोल्डन कार्ड बनाए जाने की धीमी रफ़्तार को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कैंप लगाकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्देश दिए.

d
d
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:44 PM IST

नई दिल्ली: शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की गई. डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी ब्लॉकों के ऐसे गांव जिसमें सबसे ज्यादा अंत्योदय परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं, अभियान चलाकर शत-प्रतिशत कार्ड बनाए जाएं.

डीएम ने निर्देश दिए कि यदि किसी गांव में जनसेवा केंद्र आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूरा नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी और पात्र श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनवाने की श्रमायुक्त अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही श्रमिक के पात्र लाभार्थियों के क्षेत्रों को चिन्हित कर कैंप लगाकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया.

समीक्षा बैठक में नाराज हुए DM
समीक्षा बैठक में नाराज हुए DM

ये भी पढ़ें: मेडिकल सेक्टर में अब तक की बड़ी हैकिंग, AIIMS में 4 करोड़ मरीजों का डाटा हैक

चिकित्सा इकाइयों पर बन रहे कार्डों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जमीनी स्तर पर जाकर प्राथमिकता से काम करने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर निर्देशित किया कि माह में तीन बार बैठक कर कार्य में तेजी लाई जाए. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. आरके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा, श्रम विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की गई. डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी ब्लॉकों के ऐसे गांव जिसमें सबसे ज्यादा अंत्योदय परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं, अभियान चलाकर शत-प्रतिशत कार्ड बनाए जाएं.

डीएम ने निर्देश दिए कि यदि किसी गांव में जनसेवा केंद्र आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूरा नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी और पात्र श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनवाने की श्रमायुक्त अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही श्रमिक के पात्र लाभार्थियों के क्षेत्रों को चिन्हित कर कैंप लगाकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया.

समीक्षा बैठक में नाराज हुए DM
समीक्षा बैठक में नाराज हुए DM

ये भी पढ़ें: मेडिकल सेक्टर में अब तक की बड़ी हैकिंग, AIIMS में 4 करोड़ मरीजों का डाटा हैक

चिकित्सा इकाइयों पर बन रहे कार्डों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जमीनी स्तर पर जाकर प्राथमिकता से काम करने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर निर्देशित किया कि माह में तीन बार बैठक कर कार्य में तेजी लाई जाए. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. आरके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा, श्रम विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.