नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब इस पूरे मामले को लेकर सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि दिल्ली सरकार के स्तर पर इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है.
सामंजस्य पर उठा था सवाल
गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एएसजी और दिल्ली सरकार के वकील ने कहा था कि निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती है, क्योंकि राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका पर फैसला लेने के बाद दोषियों को 14 दिन का वक्त देना होगा. इस मामले को लेकर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जज ने दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच सामंजस्य की कमी पर भी सवाल उठाया था.