ETV Bharat / state

Dengue Cases in Delhi: अब अस्पताल में भी भर्ती होने लगे डेंगू के मरीज, इन बातों का ध्यान रखकर करें बचाव - दिल्ली में डेंगू के मामले

दिल्ली में डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब डेंगू के मरीज अस्पतालों में भी भर्ती होना शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी तक किसी मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की नौबत नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या छह साल में सर्वाधिक है.

dengue patients started getting admitted in hospital
dengue patients started getting admitted in hospital
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में डेंगू के नए मामलों में वृद्धि के बाद अब इसके मरीज अस्पताल में भी भर्ती होने लगे हैं. इस साल अगस्त के पहले सप्ताह तक डेंगू के कुल 348 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, बीते दो सप्ताह से नगर निगम ने डेंगू के नए मरीजों की साप्ताहिक रिपोर्ट जारी नहीं की है. इससे पहले पांच अगस्त को जारी की गई पहले सप्ताह की रिपोर्ट में पांच दिन में ही डेंगू के 105 नए मरीज मिले थे. मौजूदा समय में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की बात करें तो वहां डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.

अस्पताल में डेंगू के मरीज भर्ती: हालांकि राहत की बात यह है कि इन मरीजों की हालत सामान्य है. मध्य दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में अभी डेंगू के 16 मरीज भर्ती हैं. इससे पहले कई डेंगू मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है. पूर्वी दिल्ली में निगम के सबसे बड़े अस्पताल, स्वामी दयानंद के सीएमओ, डॉ. ग्लैडबिन त्यागी ने बताया कि अस्पताल में अभी डेंगू के पांच मरीज भर्ती हैं. इनमें से किसी मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की नौबत नहीं आई है. इन मरीजों को पांच से छह दिन में ठीक होने पर छुट्टी दे दी जा रही है.

दो हफ्ते से जारी नहीं किया गया डेटा: डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के मरीजों की संख्या ज्यादा हो सकती है, लेकिन अधिकतर मरीज घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं. इसलिए भी उनका डेटा निगम या अस्पताल के पास नहीं पहुंच पा रहा है. बता दें कि इस साल अभी तक मिले डेंगू के मरीजों की संख्या, पिछले छह सालों में सर्वाधिक है. दिल्ली में डेंगू के बढ़ने का प्रमुख कारण, बाढ़ का पानी जमा होना ही माना जा रहा है.

लोगों में मिला था टाइप-2 स्ट्रेन: पिछले महीने डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग में 20 में से 19 मरीजों में डेंगू का टाइप-2 स्ट्रेन मिला था, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने क्षेत्र में डेंगू का लार्वा मिलने पर संबंधित व्यक्ति पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की थी. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने और दवाइयों का स्टॉक पूरा रखने के निर्देश दिए थे.

पिछले दो सप्ताह से स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू के नए मरीजों की रिपोर्ट हमें नहीं प्राप्त हुई है. जैसे ही रिपोर्ट हमें मिलेगी, इसकी जानकारी दी जाएगी. डेंगू की रोकथाम के लिए निगम की ओर से फॉगिंग कराई जा रही है. साथ ही मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए बारिश के पानी में दवाई का छिड़काव व डीबीसी कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर मच्छरों के प्रजनन वाली जगहों की जांच की जा रही है और चालान भी काटे जा रहे हैं. - अमित कुमार, निदेशक प्रेस एवं सूचना, दिल्ली नगर निगम

डेंगू को लेकर अब तक की रिपोर्ट

  1. जुलाई पहला सप्ताह- 5 मामले
  2. दूसरा सप्ताह- 36 मामले
  3. तीसरा सप्ताह- 24 मामले
  4. चौथा सप्ताह- 56 मामले
  5. अगस्त पहला सप्ताह- 105 मामले
डेंगू के लक्षण दिखने पर न करें ये काम
डेंगू के लक्षण दिखने पर न करें ये काम

डेंगू के हल्के लक्षण

  1. डेंगू मच्छर के काटने के चार से 10 दिन बाद लक्षण दिखाई देते हैं.
  2. इसके चलते तेज बुखार (98 से 105 फॉरेनहाइट) हो सकता है.
  3. आंखों में तेज दर्द, जोड़ों, हड्डियों और मांशपेशियों में तेज दर्द.
  4. शरीर पर दाने निकालना और उल्टी होना.
डेंगू से बचने के लिए करें ये काम
डेंगू से बचने के लिए करें ये काम

डेंगू के गंभीर लक्षण

  1. पेट में तेज दर्द
  2. बार-बार उल्टी होना.
  3. मल में खून आना और नाक व मसूड़ों से खून आना.
  4. अत्यधिक थकान, बेचैनी और चिड़चिड़ापन.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में डेंगू मलेरिया को लेकर स्कूल एसेंबली में सुनाई जाएगी एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं

यह भी पढ़ें-Ghaziabad: पिछले 24 घंटे में डेंगू के 12 नए मामले, इंदिरापुरम में मिल रहे सबसे अधिक मरीज

नई दिल्ली: राजधानी में डेंगू के नए मामलों में वृद्धि के बाद अब इसके मरीज अस्पताल में भी भर्ती होने लगे हैं. इस साल अगस्त के पहले सप्ताह तक डेंगू के कुल 348 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, बीते दो सप्ताह से नगर निगम ने डेंगू के नए मरीजों की साप्ताहिक रिपोर्ट जारी नहीं की है. इससे पहले पांच अगस्त को जारी की गई पहले सप्ताह की रिपोर्ट में पांच दिन में ही डेंगू के 105 नए मरीज मिले थे. मौजूदा समय में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की बात करें तो वहां डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.

अस्पताल में डेंगू के मरीज भर्ती: हालांकि राहत की बात यह है कि इन मरीजों की हालत सामान्य है. मध्य दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में अभी डेंगू के 16 मरीज भर्ती हैं. इससे पहले कई डेंगू मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है. पूर्वी दिल्ली में निगम के सबसे बड़े अस्पताल, स्वामी दयानंद के सीएमओ, डॉ. ग्लैडबिन त्यागी ने बताया कि अस्पताल में अभी डेंगू के पांच मरीज भर्ती हैं. इनमें से किसी मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की नौबत नहीं आई है. इन मरीजों को पांच से छह दिन में ठीक होने पर छुट्टी दे दी जा रही है.

दो हफ्ते से जारी नहीं किया गया डेटा: डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के मरीजों की संख्या ज्यादा हो सकती है, लेकिन अधिकतर मरीज घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं. इसलिए भी उनका डेटा निगम या अस्पताल के पास नहीं पहुंच पा रहा है. बता दें कि इस साल अभी तक मिले डेंगू के मरीजों की संख्या, पिछले छह सालों में सर्वाधिक है. दिल्ली में डेंगू के बढ़ने का प्रमुख कारण, बाढ़ का पानी जमा होना ही माना जा रहा है.

लोगों में मिला था टाइप-2 स्ट्रेन: पिछले महीने डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग में 20 में से 19 मरीजों में डेंगू का टाइप-2 स्ट्रेन मिला था, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने क्षेत्र में डेंगू का लार्वा मिलने पर संबंधित व्यक्ति पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की थी. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने और दवाइयों का स्टॉक पूरा रखने के निर्देश दिए थे.

पिछले दो सप्ताह से स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू के नए मरीजों की रिपोर्ट हमें नहीं प्राप्त हुई है. जैसे ही रिपोर्ट हमें मिलेगी, इसकी जानकारी दी जाएगी. डेंगू की रोकथाम के लिए निगम की ओर से फॉगिंग कराई जा रही है. साथ ही मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए बारिश के पानी में दवाई का छिड़काव व डीबीसी कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर मच्छरों के प्रजनन वाली जगहों की जांच की जा रही है और चालान भी काटे जा रहे हैं. - अमित कुमार, निदेशक प्रेस एवं सूचना, दिल्ली नगर निगम

डेंगू को लेकर अब तक की रिपोर्ट

  1. जुलाई पहला सप्ताह- 5 मामले
  2. दूसरा सप्ताह- 36 मामले
  3. तीसरा सप्ताह- 24 मामले
  4. चौथा सप्ताह- 56 मामले
  5. अगस्त पहला सप्ताह- 105 मामले
डेंगू के लक्षण दिखने पर न करें ये काम
डेंगू के लक्षण दिखने पर न करें ये काम

डेंगू के हल्के लक्षण

  1. डेंगू मच्छर के काटने के चार से 10 दिन बाद लक्षण दिखाई देते हैं.
  2. इसके चलते तेज बुखार (98 से 105 फॉरेनहाइट) हो सकता है.
  3. आंखों में तेज दर्द, जोड़ों, हड्डियों और मांशपेशियों में तेज दर्द.
  4. शरीर पर दाने निकालना और उल्टी होना.
डेंगू से बचने के लिए करें ये काम
डेंगू से बचने के लिए करें ये काम

डेंगू के गंभीर लक्षण

  1. पेट में तेज दर्द
  2. बार-बार उल्टी होना.
  3. मल में खून आना और नाक व मसूड़ों से खून आना.
  4. अत्यधिक थकान, बेचैनी और चिड़चिड़ापन.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में डेंगू मलेरिया को लेकर स्कूल एसेंबली में सुनाई जाएगी एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं

यह भी पढ़ें-Ghaziabad: पिछले 24 घंटे में डेंगू के 12 नए मामले, इंदिरापुरम में मिल रहे सबसे अधिक मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.