ETV Bharat / state

Tree Plantation in Delhi: बारिश के मौसम में बढ़ी फलों के पौधों की डिमांड, जानें कौन सा पौधा है खास - Tree Plantation

दिल्ली में बारिश के पहले तक पड़ रही गर्मी से नर्सरी संचालकों के चेहरे सूखे पड़े थे. कमाई भी कम हो रही थी. लेकिन अब मॉनसून के शुरू हो जाने के बाद पौधों के खरीदारों के बढ़ने से बेहतर कमाई की उम्मीद में इनके चेहरों पर मुस्कुराहट लौट आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:51 PM IST

बारिश के मौसम में बढ़ी फलों के पौधों की डिमांड

नई दिल्ली: एक तरफ मानसून की बारिश के साथ दिल्ली के तापमान में कमी के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ मौसम पर निर्भर खेती किसानी से जुड़े लोगों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट लौट आई है. बारिश के बाद मौसम उपयुक्त हो जाने से घरों में बागबानी करने वाले लोग भी इस मौसम में पौधों की खरीदारी कर उसकी रोपाई करते हैं. इसके लिए वह नर्सरी पहुंचने लगे हैं, जिससे नर्सरी संचालकों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है.

तस्वीरें दिल्ली देहात के बक्करवाला स्थित चंचल नर्सरी का हैं. यहां हर तरफ तरह-तरफ के पौधों की हरियाली नजर आ रही है. यहां कई प्रकार के फल और फूलों के पौधों को खरीदारों के लिए तैयार कर के रखा गया है.

पूरी तरह से मौसम और पानी पर निर्भर इस व्यवसाय और इसके खरीदार कई दिनों से बारिश के इंतजार में थे. आखिरकार बारिश हुई, जिससे न केवल दिल्ली का मौसम गुलजार हो गया, बल्कि बारिश के बाद नर्सरी में भी रौनक नजर आने लगी है. तरह-तरह के फल-फूल के पौधों से भरी नर्सरी में पौधों के खरीदारों को मनपसंद पौधों की खरीदारी का विकल्प मिल रहा है. लोग यहां पहुंच कर मनपसंद फल-फूल के पौधों को खरीद कर ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: nursery owners face problem : मार्च महीने में ही पड़ने लगी भीषण गर्मी, नर्सरी संचालकों का बुरा हाल

हर तरह का पौधा तैयार: 35 सालों पुराने चंचल नर्सरी के संचालक ने बताया कि यहां हर तरह के फूल और फलों के पौधों को तैयार किया जाता है. दिल्ली सहित आसपास के राज्यों से भी यहां पौधों की खरीदारी के लिए लोग पहुंचते हैं. बारिश गिरने के बाद एक खरीदारों के लिए मौसम ठंडा रहता है. वहीं इन पौधों को लगाने के लिए उपयुक्त मौसम भी मिल जाता है. इस मौसम में फलों के पौधों की बिक्री ज्यादा होती है. जिनमें संतरा, चीकू, आम, अमरूद जैसे फल ज्यादा बिकते हैं. वहीं फूलों में गुलाब, मोगरा, गुरैल, मोतिया आदि की मांग ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें: सुंदर नर्सरी के संरक्षण के लिए आगा खान ट्रस्ट को हाईकोर्ट से मिली प्रशंसा, अवैध पार्किंग को लेकर याचिका खारिज

बारिश के मौसम में बढ़ी फलों के पौधों की डिमांड

नई दिल्ली: एक तरफ मानसून की बारिश के साथ दिल्ली के तापमान में कमी के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ मौसम पर निर्भर खेती किसानी से जुड़े लोगों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट लौट आई है. बारिश के बाद मौसम उपयुक्त हो जाने से घरों में बागबानी करने वाले लोग भी इस मौसम में पौधों की खरीदारी कर उसकी रोपाई करते हैं. इसके लिए वह नर्सरी पहुंचने लगे हैं, जिससे नर्सरी संचालकों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है.

तस्वीरें दिल्ली देहात के बक्करवाला स्थित चंचल नर्सरी का हैं. यहां हर तरफ तरह-तरफ के पौधों की हरियाली नजर आ रही है. यहां कई प्रकार के फल और फूलों के पौधों को खरीदारों के लिए तैयार कर के रखा गया है.

पूरी तरह से मौसम और पानी पर निर्भर इस व्यवसाय और इसके खरीदार कई दिनों से बारिश के इंतजार में थे. आखिरकार बारिश हुई, जिससे न केवल दिल्ली का मौसम गुलजार हो गया, बल्कि बारिश के बाद नर्सरी में भी रौनक नजर आने लगी है. तरह-तरह के फल-फूल के पौधों से भरी नर्सरी में पौधों के खरीदारों को मनपसंद पौधों की खरीदारी का विकल्प मिल रहा है. लोग यहां पहुंच कर मनपसंद फल-फूल के पौधों को खरीद कर ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: nursery owners face problem : मार्च महीने में ही पड़ने लगी भीषण गर्मी, नर्सरी संचालकों का बुरा हाल

हर तरह का पौधा तैयार: 35 सालों पुराने चंचल नर्सरी के संचालक ने बताया कि यहां हर तरह के फूल और फलों के पौधों को तैयार किया जाता है. दिल्ली सहित आसपास के राज्यों से भी यहां पौधों की खरीदारी के लिए लोग पहुंचते हैं. बारिश गिरने के बाद एक खरीदारों के लिए मौसम ठंडा रहता है. वहीं इन पौधों को लगाने के लिए उपयुक्त मौसम भी मिल जाता है. इस मौसम में फलों के पौधों की बिक्री ज्यादा होती है. जिनमें संतरा, चीकू, आम, अमरूद जैसे फल ज्यादा बिकते हैं. वहीं फूलों में गुलाब, मोगरा, गुरैल, मोतिया आदि की मांग ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें: सुंदर नर्सरी के संरक्षण के लिए आगा खान ट्रस्ट को हाईकोर्ट से मिली प्रशंसा, अवैध पार्किंग को लेकर याचिका खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.