नई दिल्ली: वर्ष 2021 में दिल्ली के भीतर अपराधी काफी हावी रहे हैं. स्ट्रीट क्राइम में बीते वर्ष के मुकाबले 30 से 70 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है. सेंधमारी, झपटमारी, लूट, डकैती, हत्या प्रयास की वारदातें इस वर्ष काफी बढ़ गई हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि लगभग डेढ़ महीने तक दिल्ली में लगे लॉकडाउन के बावजूद इन अपराधों में वृद्धि दर्ज की गई है. हाल ही में नए पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस की कमान संभाली है. इन अपराधों को कम करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी.
जानकारी के अनुसार दिल्ली की सड़कों पर अपराधी इस वर्ष ज्यादा अपराध को अंजाम दे रहे हैं. चोरी, झपटमारी, लूट, डकैती एवं हत्या प्रयास के आंकड़े इस बात की पुष्टि कर रहे हैं. इन सभी अपराधों में बीते वर्ष के मुकाबले 25 से 75 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
इस वर्ष 20 अप्रैल से दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ था. लगभग डेढ़ माह तक दिल्ली की सड़कों पर आम लोगों के निकलने पर पाबंदी थी. इसके बावजूद वर्ष 2020 के मुकाबले बदमाशों ने दिल्ली की सड़कों पर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस भले ही अपराधियों पर लगाम लगाने के दावे करती रहे लेकिन अपराध के आंकड़े अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं.
अपराध | वर्ष 2020 | वर्ष 2021 | कुल वृद्धि |
डकैती | 4 | 7 | 75 फीसदी |
हत्या के प्रयास | 236 | 295 | 25 फीसदी |
लूट | 701 | 942 | 32 फीसदी |
झपटमारी | 2612 | 3829 | 45 फीसदी |
सेंधमारी | 839 | 1173 | 40 फीसदी |
वाहन चोरी | 13130 | 15667 | 20 फीसदी |
ये भी पढ़ें- दिल्ली: दुष्कर्म के मामलों में 98 फीसदी आरोपी परिचित, सबसे ज्यादा दगाबाज निकले दोस्त
दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेदभूषण ने बताया कि राजधानी में इस वर्ष अपराध बढ़ने के दो प्रमुख कारण हैं. इनमें पहला कारण बेरोजगारी की समस्या है जो वर्ष 2020 के लॉकडाउन से उत्पन्न हुई थी. वर्ष 2021 के लॉकडाउन की वजह से और लोगों की नौकरी चली गई. ऐसे कई लोग अपना घर चलाने के लिए अपराध के रास्ते पर चल पड़े. पुलिस ने ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जो अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए वारदात कर रहे थे.
वारदात बढ़ने का दूसरा कारण जेल से छूटे कैदी हैं. हाई पावर कमेटी के आदेश पर जेल से चार हजार से ज्यादा कैदी अंतरिम पैरोल पर छोड़े गए हैं. इनमें से काफी कैदी बाहर आने के बाद दोबारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- विवाद-तकरार और फिर मर्डर! एक्सपर्ट्स से समझिए क्यों दिल्लीवासी हो रहे खून के प्यासे...
पूर्व एसीपी वेद भूषण ने बताया कि हाल ही में दिल्ली पुलिस को बालाजी श्रीवास्तव के रूप में नए कमिश्नर मिले हैं. पद संभालने के बाद ही उन्होंने यह साफ किया है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली की सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाना होगा. इस बाबत सभी जिला डीसीपी को उन्होंने निर्देश भी जारी किए हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुलिस बल सड़क पर मौजूद रहे. वह खुद भी रात को सड़क पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए निकल रहे हैं.
उनका मानना है कि सड़क पर पुलिस की मौजूदगी से स्ट्रीट टाइम में कमी आएगी और इसके बेहतर परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे. इसके लिए उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को भी आश्वासन दिया है कि उनकी निजी समस्या का समाधान करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वह खुद भी मौजूद रहेंगे.