नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रगति मैदान टनल लूट मामले में पटियाला हाउस काेर्ट में 11 बदमाशों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. वारदात के तीन माह के अंदर यह चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं, एक नाबालिग के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस बाेर्ड में रिपोर्ट लगाई गई है. जबकि इस लूट से पहले रेकी करने वाले दो बदमाश अभी भी फरार हैं. पुलिस ने कुल 22 लोगों को इस मामले में गवाह बनाया है.
दरअसल, 24 जून को बाइक सवार चार बदमाशों ने दो कारोबारियों का पीछा कर प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर 50 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया था. बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से 25 लाख रुपए बरामद किए थे. वारदात के दौरान दो बदमाश स्कूटी से रेकी भी कर रहे थे. क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल के आसपास और चांदनी चौक के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच और काल डिटेल के आधार पर 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया था.
इनके खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट:
- उस्मान अली उर्फ कल्लू
- कुलदीप उर्फ लुंगड़
- प्रदीप
- अमित उर्फ बाला
- इरफान उर्फ कल्लू
- मुरली उर्फ राजू
- विशाल
- अनिल उर्फ छोटी
- सुप्रीत उर्फ हन्नी
- पवन कुमार झा
- अनुज मिश्रा
1440 पेज की है चार्जशीट: दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुल 1440 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट के अनुसार, कौशिक एन्क्लेव बुराड़ी निवासी उस्मान ही इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था. उसने ही लूट की साजिश रची थी. पुलिस के अनुसार उसका काम सूचना देना था कि किस गाड़ी में पैसा है, किस गाड़ी में नहीं है.
ये भी पढ़ें: