नई दिल्ली: द्वारका जिले के डाबड़ी थाने की पुलिस ने हाल में जेल से छूटे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश जेल से निकलने के बाद इलाके में दबदबा बनाने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास उर्फ आयुष जैन के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के चाणक्य प्लेस पार्ट 2 का रहने वाला है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इसके पास से एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर निकला था और इस पर अलग-अलग धाराओं में 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और उनसे पूछताछ के अलावा, सूत्रों को सक्रिय कर एक्टिव गैंग और उसके सदस्यों पर लगातार निगरानी रखती है. खास तौर पर उन अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है, जो जेल से बाहर आने के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं और अपने पास अवैध हथियार रखते हैं.
ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा: जमानत पर छूटे आरोपियों ने की लोगों को भड़काने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी क्रम में डाबड़ी थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक बदमाश के बारे में पता चला, जो हथियार लेकर इलाके में था. सूचना पर प्रतिक्रिया देते हुए बिंदापुर के पास 40 फूटा रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण, आजाद, हरीश और सुधीर की टीम ने छापा मार कर तालाब चौक के पास से उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान विकास उर्फ आयुष जैन के रूप में हुई. उसकी तलाश में पुलिस ने 1 देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप