ETV Bharat / state

Guru Purnima: दत्तशरणानंद महाराज ने कहा- गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव अद्भुत आध्यात्मिक अनुष्ठान - गुरु पूर्णिमा 2023

गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुष्ठान है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 2:06 PM IST

नई दिल्ली: गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज ने वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास मंगल महोत्सव के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग जीवन में गुरु तत्व के प्रकाश की प्रार्थना करें तो गोसेवा से जीवन प्रकाशित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कल्प गुरू भगवान दत्तात्रेय एवं वेदव्यास भगवान का सहस्त्रार्चन एवं पूजन कर हम उनसे समस्त मानव जाति के कल्याण की प्रार्थना करेंगे.

इन कथाओं का आयोजन: संगठन के चेयरमैन राकेश बिंदल, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गर्ग और केंद्रीय सचिव आलोक सिंहल ने बताया कि 11 से 17 जुलाई तक परम गोवत्स राधाकृष्ण महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा. 24 से 30 जुलाई तक ग्वालसंत गोपालनंद जी सरस्वती के श्रीमुख से गोकृपा कथा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 6 से 12 अगस्त तक गोवत्स विट्ठल कृष्ण जी के मुखारविंद से शिवमहापुराण की कथा सुनाई जाएगी.

महोत्सव के दौरान 21 से 29 अगस्त तक रामकथा, 1 से 3 सितंबर तक भक्तमाल कथा, 9 से 13 सितंबर तक हनुमंत चरित्र मानस सुंदर कांड कथा और 24 से 28 सितंबर तक गौ भक्तमाल कथा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Mangala Gauri Vrat 2023: इस दिन से रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत, पति की दीर्घायु के साथ मिलते हैं ये फल

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल: आयोजन में इस अवसर पर पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण महाराज, महंत बलदेवदास महाराज, मुकुंदप्रकाश महाराज, गोवत्स विट्ठल कृष्ण, योगेशदास महाराज सहित संत महात्मा एवं डूंगर सिंह लुधियाना, एस एन बंसल, मनोज अग्रवाल, कुलदीप राजपुरोहित, केवलाराम पुरोहित, प्रवीण कुमार, नरेश गोयल, हरीओम तायल, यशपाल गुप्ता, संजय गर्ग, आलोक जगवायन, ओम सिंह, विशन सिंह, नरपत सिंह, श्रवण सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: 29 जून से 29 सितंबर तक चलेगा वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास मंगल महोत्सव

नई दिल्ली: गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज ने वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास मंगल महोत्सव के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग जीवन में गुरु तत्व के प्रकाश की प्रार्थना करें तो गोसेवा से जीवन प्रकाशित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कल्प गुरू भगवान दत्तात्रेय एवं वेदव्यास भगवान का सहस्त्रार्चन एवं पूजन कर हम उनसे समस्त मानव जाति के कल्याण की प्रार्थना करेंगे.

इन कथाओं का आयोजन: संगठन के चेयरमैन राकेश बिंदल, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गर्ग और केंद्रीय सचिव आलोक सिंहल ने बताया कि 11 से 17 जुलाई तक परम गोवत्स राधाकृष्ण महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा. 24 से 30 जुलाई तक ग्वालसंत गोपालनंद जी सरस्वती के श्रीमुख से गोकृपा कथा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 6 से 12 अगस्त तक गोवत्स विट्ठल कृष्ण जी के मुखारविंद से शिवमहापुराण की कथा सुनाई जाएगी.

महोत्सव के दौरान 21 से 29 अगस्त तक रामकथा, 1 से 3 सितंबर तक भक्तमाल कथा, 9 से 13 सितंबर तक हनुमंत चरित्र मानस सुंदर कांड कथा और 24 से 28 सितंबर तक गौ भक्तमाल कथा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Mangala Gauri Vrat 2023: इस दिन से रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत, पति की दीर्घायु के साथ मिलते हैं ये फल

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल: आयोजन में इस अवसर पर पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण महाराज, महंत बलदेवदास महाराज, मुकुंदप्रकाश महाराज, गोवत्स विट्ठल कृष्ण, योगेशदास महाराज सहित संत महात्मा एवं डूंगर सिंह लुधियाना, एस एन बंसल, मनोज अग्रवाल, कुलदीप राजपुरोहित, केवलाराम पुरोहित, प्रवीण कुमार, नरेश गोयल, हरीओम तायल, यशपाल गुप्ता, संजय गर्ग, आलोक जगवायन, ओम सिंह, विशन सिंह, नरपत सिंह, श्रवण सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: 29 जून से 29 सितंबर तक चलेगा वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास मंगल महोत्सव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.