नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की लीगल सेल ने आज अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के लीगल सेल ने आज दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पद के दुरुपयोग और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है.
इस शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान के तहत दिल्ली के लाखों लोगों को पत्र लिखकर कह रहे हैं.
पत्र में वो कह रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी को हराने में कांग्रेस सक्षम नहीं है. इसलिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें. कांग्रेस के इस शिकायती पत्र में कहा गया है कि केजरीवाल द्वारा लिखे गए इन पत्रों में उनके सरकारी कार्यालय व सरकारी आवास का पता दर्ज है, जो अपने आप में सीधा सीधा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
कांग्रेस का यह भी आरोप है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद ये पत्र भेजने शुरू किए गए और इन पत्रों पर न तो छापने वाले प्रिंटर का नाम दर्ज है और न ही इसकी जानकारी है कि कितनी प्रतियां छापी गईं.
यह सेक्शन 127-A, रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट का खुला उल्लंघन है. जिसमें साफ-साफ ये कहा गया है कि कोई व्यक्ति चुनाव से संबंधित प्रचार सामग्री अगर छापता है, तो उसे यह सब बताना अनिवार्य है.
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत में कांग्रेस के लीगल सेल के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की. इसका नेतृत्व कर रहे एडवोकेट सुनील कुमार ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल द्वारा जनता में बांटे जा रहे इन पत्रों के खिलाफ चुनाव अधिकारी से शिकायत दर्ज की है.
हमने कहा है कि कठोर कदम उठाते हुए आम आदमी पार्टी को दिल्ली में सभी संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने से रोका जाए.
उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता की गाढ़ी कमाई से आए टैक्स के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. उनके खिलाफ इसका भी मामला बनता है.