नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र की सड़क पिछले कई वर्षों से टूटी पड़ी है, जिसमें अक्सर हादसे होते रहते हैं. सड़कों की हालत जर्जर है और पूरे रास्ते पर पानी जमा रहता है. स्थानीय लोगों ने समस्या को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया और विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि कई बार वो इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि तक पहुंचा कर थक चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इसे ठीक कराया जाए जिस से की यहां के लोगों को हर दिन की इस समस्या से निजात मिल सके.
समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन: विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित विकासपुरी के सड़क की हालात बहुत खराब है और लोगों के लिए यह बड़ी परेशानी बन चुका है. सड़क जर्जर है और हर तरफ पानी और कीचड़ जमा पड़ा है. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्थानीय विधायक महेंद्र यादव को दी, लेकिन बीते 5 वर्षों में उन्हें सिवाय आश्वासन के कुछ भी नहीं मिला. स्थानीय लोगों की इस समस्या के निराकरण के लिए भाजपा के स्थानीय नेता ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
लोगों ने बताया कि 2013 से पहले विकासपुरी की सड़क काफी अच्छी हुआ करती थी, लेकिन उसके बाद यह लगातार जर्जर होती चली गयी. हालत ये है कि आये दिन इस पर चलने वाले पैदल राहगीर, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के अलावा बाइक सवार भी गिर कर चोटिल होते रहते हैं. कई बार इस रास्ते पर ऑटो भी पलट चुका है.
ये भी पढ़ें: Delhi BJP Protest: दिल्ली सरकार के खिलाफ BJP का विशाल प्रदर्शन, सचदेवा ने केजरीवाल की नीयत पर उठाया प्रश्नचिह्न
लोगों ने मांग को लेकर की नारेबाजी: प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पहले विधायक महोदय उनका निगम पार्षद न होने का बहाना दे कर बचते रहते थे, लेकिन अब विधानसभा के सभी 6 वार्डों में उन्हीं के पार्षद हैं, फिर भी क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. लोग लगातार गिर कर चोटिल हो रहे हैं.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता संजय सिंह ने कहा कि आज बारिश हुई है तो सड़क पर पानी-कीचड़ जमा हो गया है, लेकिन जब बारिश नहीं होती है तब भी यहां के हालात हमेशा ऐसे ही नजर आते हैं, जिसका कारण सीवर-नाले की व्यवस्था नहीं होना है. यहां हमेश ही पानी भरा रहता है, जिससे लोगों को सड़क के गड्ढों का पता नहीं चल पाता है और वो आए दिन गिरते रहते हैं. इस सड़क पर एम्बुलेंस वाले भी आने से कतराते हैं, जिससे आपात स्थिति में मरीजों की जान पर भी बन आती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली भाजपा ने किया विधानसभा का घेराव, प्रदर्शन कर लगाया आप नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप