ETV Bharat / state

Ghaziabad News: मिड डे मील में दूध पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 25 बच्चे अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद के एक प्राथमिक स्कूल में बुधवार को दूध पीने के बाद 25 बच्चे बीमार हो गए. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और मामले की छानबीन की जा रही है.

दूध पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी
दूध पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 3:27 PM IST

दूध पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक स्कूल में मिड डे मील में दूध पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. लोनी के प्रेम नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सामान्य दिनों की तरह बुधवार को भी बच्चों ने दूध पिया. इसके बाद पेट में दर्द, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना की दी गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी मिलते ही तुरंत गाजियाबाद के सीएमओ मौके पर पहुंचे और बच्चों की हालत का जायजा लिया. फिलहाल सभी बच्चों की हालत सामान्य है. अस्पताल में बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया जा चुका है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर क्या कुछ मिड डे मील में कमी रही, जिसके बाद बच्चों की अचानक से तबीयत बिगड़ी. छात्र मोहम्मद के मुताबिक स्कूल में उसने दूध पिया था. दूध खट्टा था. सभी बच्चे लाइन में लगकर दूध ले रहे थे. इसके बाद अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर में मुताबिक, स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी और सिर दर्द की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया. स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराकर दवाई और इंजेक्शन दे दिया गया है. सभी की हालत सामान्य है. स्वास्थ विभाग स्तिथि पर नजर बनाए हुए है. तकरीबन 25 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. 23 children faint in MCD School: मिड डे मील खाने से ही बिगड़ी बच्चों की हालत, जानें प्रशासन और पार्षद ने क्या कहा
  2. Delhi Government School: मिड डे मील में जूस पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 70 बीमार

दूध पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक स्कूल में मिड डे मील में दूध पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. लोनी के प्रेम नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सामान्य दिनों की तरह बुधवार को भी बच्चों ने दूध पिया. इसके बाद पेट में दर्द, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना की दी गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी मिलते ही तुरंत गाजियाबाद के सीएमओ मौके पर पहुंचे और बच्चों की हालत का जायजा लिया. फिलहाल सभी बच्चों की हालत सामान्य है. अस्पताल में बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया जा चुका है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर क्या कुछ मिड डे मील में कमी रही, जिसके बाद बच्चों की अचानक से तबीयत बिगड़ी. छात्र मोहम्मद के मुताबिक स्कूल में उसने दूध पिया था. दूध खट्टा था. सभी बच्चे लाइन में लगकर दूध ले रहे थे. इसके बाद अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर में मुताबिक, स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी और सिर दर्द की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया. स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराकर दवाई और इंजेक्शन दे दिया गया है. सभी की हालत सामान्य है. स्वास्थ विभाग स्तिथि पर नजर बनाए हुए है. तकरीबन 25 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. 23 children faint in MCD School: मिड डे मील खाने से ही बिगड़ी बच्चों की हालत, जानें प्रशासन और पार्षद ने क्या कहा
  2. Delhi Government School: मिड डे मील में जूस पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 70 बीमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.