नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरो शोरों से चल रहा है. इसी बीच नेता बढ़-चढ़ कर अपनी पार्टी की जीत का दावा भी ठोक रहे है. चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने हाल ही में एक टवीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है और दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया.
'तानाशाह के मंसूबों को देश के लोगों ने चकनाचूर किया'
चांदनी चौक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए टवीट किया कि 'जो लोग इस देश को कांग्रेस मुक्त बनाने का सपना देख रहे थे, उन तानाशाह के मंसूबों को देश के लोगों ने चकनाचूर कर दिया!
-
जो लोग इस देश को काँग्रेस मुक्त बनाने का सपना देख रहे थे, उन्ह तानाशाह के मंसूबों को देश के लोगो ने चकनाचूर कर दीया!
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) February 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमनें कई राज्यों में सरकारें बनाई हैं और दिल्ली में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे!
लड़ेंगे💪.....
जीतेंगे✌️.....#AlkaLamba #ChandniChowk #Delhi #Election2020 pic.twitter.com/q3wsEURLIE
">जो लोग इस देश को काँग्रेस मुक्त बनाने का सपना देख रहे थे, उन्ह तानाशाह के मंसूबों को देश के लोगो ने चकनाचूर कर दीया!
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) February 3, 2020
हमनें कई राज्यों में सरकारें बनाई हैं और दिल्ली में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे!
लड़ेंगे💪.....
जीतेंगे✌️.....#AlkaLamba #ChandniChowk #Delhi #Election2020 pic.twitter.com/q3wsEURLIEजो लोग इस देश को काँग्रेस मुक्त बनाने का सपना देख रहे थे, उन्ह तानाशाह के मंसूबों को देश के लोगो ने चकनाचूर कर दीया!
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) February 3, 2020
हमनें कई राज्यों में सरकारें बनाई हैं और दिल्ली में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे!
लड़ेंगे💪.....
जीतेंगे✌️.....#AlkaLamba #ChandniChowk #Delhi #Election2020 pic.twitter.com/q3wsEURLIE
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया सरकार बनाने का दावा
साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने टवीट कर बताया कि 'हमनें कई राज्यों में सरकारें बनाई हैं और दिल्ली में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे!'
चांदनी चौक प्रत्याशी ने अपनी जनसभा की ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया. आपको बता दें कि अलका लांबा आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई थी. कांग्रेस ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से प्रत्याशी बनाया है.