नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक अंतरराज्यीय अवैध शराब के सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 3 कार्टून में 144 बोतल शराब बरामद की गई. जिसकी पहचान मोहम्मद यूसुफ के रूप में की गई है. आरोपी यूसुफ बिहार के अलग-अलग जिलों में शराब की सप्लाई किया करता था.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सेंट्रल दिल्ली स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर ललित कुमार ने एक टीम का गठन किया. टीम में एएसआई सतवीर, कॉन्स्टेबल विनोद, कॉन्स्टेबल पंकज शामिल थे.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अवैध शराब तस्करी करने वाला लड़का मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 4 नई दिल्ली के पास बैठा है. आरोपी बिहार के लिए रेलवे में अवैध शराब सप्लाई करने के लिए पार्सल भी बुक कर चुका है. इसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने नई दिल्ली के मेट्रो गेट नंबर 4 पर छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
हरियाणा से लाता है शराब
पूछताछ के दौरान आरोपी मोहम्मद यूसुफ ने खुलासा किया कि वह जल्द पैसे कमाने के चक्कर में शराब की सप्लाई करने लगा. हरियाणा से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर बिहार में बेचने का काम करता है. बिहार में शराब बंद होने की वजह से वहां पर अच्छे दामों पर शराब की बिक्री कर देता था.