ETV Bharat / state

चोरी की स्कूटी पर जा रहा शख्स गिरफ्तार, कई वारदातों में है शामिल

दिल्ली के देव नगर इलाके में गश्त करते वक्त पुलिस ने चोरी की स्कूटी पर जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक स्कूटी बरामद की है. आरोपी पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है.

boy arrested with stolen scooty from prasad nagar
पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया बदमाश
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: देव नगर इलाके में चोरी की स्कूटी पर जा रहे एक शख्स को गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. वह पुलिसकर्मी को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था. उसके पास से एक स्कूटी बरामद की गई है, जो उसने देव नगर इलाके से ही चोरी की थी. इस बाबत प्रसाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज थी. वह पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऐसे आया पुलिस के हाथ

डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 17 जून की रात हवलदार गुरु लाल और सिपाही संदीप देव नगर स्थित प्यारेलाल रोड पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की स्कूटी पर सामने से आ रहे एक युवक को देखा. पुलिस को देखते ही वह यू टर्न लेकर भागने लगा. शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया. पुलिस टीम ने कुछ आगे जाने पर उसे पकड़ लिया. उससे स्कूटी ले दस्तावेज मांगे गए जो वह नहीं दिखा सका. जांच में पता चला कि उसके पास मौजूद स्कूटी चोरी की है. यह स्कूटी देव नगर इलाके से ही चोरी की गई थी.


तीन वारदातों में रहा शामिल

पूछताछ में आरोपी की पहचान संदल उर्फ सैंडी के रूप में की गई. वह करोल बाग के रैगरपुरा का रहने वाला है. पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वह पहले भी वाहन चोरी की तीन वारदातों में शामिल रहा है. उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: देव नगर इलाके में चोरी की स्कूटी पर जा रहे एक शख्स को गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. वह पुलिसकर्मी को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था. उसके पास से एक स्कूटी बरामद की गई है, जो उसने देव नगर इलाके से ही चोरी की थी. इस बाबत प्रसाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज थी. वह पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऐसे आया पुलिस के हाथ

डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 17 जून की रात हवलदार गुरु लाल और सिपाही संदीप देव नगर स्थित प्यारेलाल रोड पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की स्कूटी पर सामने से आ रहे एक युवक को देखा. पुलिस को देखते ही वह यू टर्न लेकर भागने लगा. शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया. पुलिस टीम ने कुछ आगे जाने पर उसे पकड़ लिया. उससे स्कूटी ले दस्तावेज मांगे गए जो वह नहीं दिखा सका. जांच में पता चला कि उसके पास मौजूद स्कूटी चोरी की है. यह स्कूटी देव नगर इलाके से ही चोरी की गई थी.


तीन वारदातों में रहा शामिल

पूछताछ में आरोपी की पहचान संदल उर्फ सैंडी के रूप में की गई. वह करोल बाग के रैगरपुरा का रहने वाला है. पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वह पहले भी वाहन चोरी की तीन वारदातों में शामिल रहा है. उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.