नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ में भाजपा नेता हरेंद्र सिंघल द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराया गया. इसमें जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. सुंदरकांड पाठ का आयोजन इस वर्ष सावन में लगे अधिमास और समाज कल्याण की भावना से किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन नजफगढ़ के अग्रसेन भवन में किया गया.
भाजपा नेता आशीष सूद ने कहा कि मलमास का यह महीना एक विशेष महीना होता है. अगर यह सावन में पड़े तो इसका अपना ही अलग महत्व है, इसलिए पूरे भारत में और मंदिरों के शहर नजफगढ़ में पूरे मास पूजा कीर्तन किया जाता है. यह श्रद्धालुओं की भावना के साथ-साथ उस खुशी को भी दर्शाता है, जो 1 जनवरी से अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन कर पाएंगे. बता दें, नजफगढ़ में कई प्राचीन मंदिर है, इसलिए इसको मंदिरों का शहर भी कहा जाता है.
सूद ने कहा कि जिस प्रकार से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से बाबा विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर तैयार हुआ है उससे बहुत तेजी से लोगों में धार्मिक भावनाएं जागृत हुई है. लोग जगह-जगह जाकर इस अधिक मास में धर्म पूजा कर रहे हैं और देश की उन्नति के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं, भाजपा नेता हरेंद्र सिंघल ने कहा कि सावन माह में सुंदरकांड का पाठ हो रहा है, जिसमें महाराजा अग्रसेन सेवा समिति का इसमें भरपूर सहयोग मिल रहा है.
भगवान का नाम देश दुनिया को समझदार बनाता है और सद्बुद्धि देता है. आज भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है. भगवान राम का मंदिर जब बनेगा तो यह राष्ट्रीय मंदिर बनेगा जो पूरा विश्व में भारत के महत्व को समझेगा.