नई दिल्ली: दीपों के त्योहार दीपावली में अब एक सप्ताह ही शेष है. ऐसे में लोग घरों की साफ-सफाई के साथ ही दीपावली के सामानों की खरीदारी भी करने में जुटे हैं. जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बाजारों में खरीदारों की भीड़ भी बढ़ रही है, फिर चाहे वो बड़ी-बड़ी दुकानें हों या फिर रेहड़ी-पटरी पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार. सभी जगह पर खरीदारों की भीड़ नजर (Before Diwali crowd gathered for shopping) आ रही है.
मंगलवार को दिल्ली देहात के दास गार्डन में लगने वाले साप्ताहिक मंगल बाजार (Weekly Mangal Bazaar held in Das Garden) में खरीदारों की इतनी भीड़ उमड़ी हुई है. मानों मेला लगा हो. सामान्य तौर पर साप्ताहिक बाजारों में खरीदारों की भीड़ रहती ही है, लेकिन दीपावली के पहले पड़ने वाले इस आखिरी मंगल बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दिवाली से पहले बाजार सजकर तैयार, खरीदारी करने पहुंचने लगे लोग
दिल्ली में सप्ताहित बाजारों, पुराने मार्केट और मॉल के बीच अपना अलग वजूद और महत्व है. इन बाजारों में ज्यादातर मध्यम वर्गीय परिवार खरीदारी के लिए पहुंचते हैं, जहां उन्हें अपने जरूरत की छोटी-बड़ी आवश्यक चीजों से लेकर साज-सज्जा के सामान भी किफायती कीमत पर मिल जाते हैं. इसलिए सभी इलाके के लोगों को सप्ताह में एक बार लगने वाले इस मार्केट का इंतजार भी रहता है और जब मौका किसी त्योहार का हो तो यहां और भी भीड़ बढ़ जाती है. दीपावली को देखते हुए मंगलवार को साप्ताहिक मंगल बाजार भी सामानों से पटा पड़ा था, जिसे खरीदने के लिए आसपास के इलाके के लोग पहुंचे थे.
गौरतलब है दिल्ली में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों के अलावा भी दीपावली को लेकर सभी बाजार सज कर तैयार हैं. दुकानें साज-सज्जा के सामान और डिजायनर मोमबत्तियों से पटी पड़ी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप