नई दिल्ली: कनॉट प्लेस इलाके में तीन नाबालिगों ने तड़के पैदल जा रहे टैटू आर्टिस्ट को चाकू के बल लूट लिया. पीड़ित के शोर मचाने पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने इनमें से एक नाबालिग को मौके से पकड़ लिया.
बाद में अन्य दोनों नाबालिगों अरोपियों को उसकी निशानदेही पर पकड़ लिया गया. इनके पास से लूटा गया पर्स, मोबाइल एवं वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये है पूरा मामला
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार तड़के सुबह 3 बजे कनॉट प्लेस इलाके में एक टैटू आर्टिस्ट पैदल जा रहा था. उसी दौरान तीन नाबालिगों ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने चाकू के बल पर उससे लूटपाट की. वह जब भागने लगे तो पीड़ित ने शोर मचा दिया जिसे सुनकर पास में गश्त कर रहे पुलिस कर्मी इनके पीछे लग गए. उन्होंने इनमें से एक नाबालिग को भागते समय पकड़ लिया जबकि दो मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए आरोपी के पास से लूटा गया पर्स बरामद हो गया.
फरार नाबालिग भी पकड़े गए
पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके दो अन्य साथी जैतपुर के रहने वाले हैं, जिसके बाद बराखम्बा एसएचओ प्रह्लाद सिंह की टीम ने उन दोनों नाबालिगों को भी पकड़ लिया. उनके पास से लूटा गया मोबाइल एवं वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी जैतपुर के रहने वाले हैं. वह अपनी जीविका चलाने के लिए मजदूरी करते हैं. पुलिस ने उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया है.
नशे के लिए करते थे लूटपाट
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बुरी संगत में पड़कर वह नशे के आदी हो गए और इसकी पूर्ति के लिए वारदात करने लगे. वह चोरी, जेबतराशी, झपटमारी और लूटपाट करते थे. वह देर रात या तड़के सुनसान जगहों पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे.