नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक वीडियो जारी कर निर्भया के दोषियों की मर्सी पिटीशन राष्ट्रपति द्वारा खारिज करने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि अब दोषियों के सारे कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं और मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द उन्हें फांसी होगी.
जारी किए गए वीडियो में अलका लांबा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का आभार जताया. उन्होंने कहा-
राष्ट्रपति ने दोषियों की मर्सी पिटीशन को खारिज कर दिया है और उनकी फांसी की सजा को बरकार रखा है. कहना मुश्किल है कि ये न्याय हुआ है या नहीं हुआ है. निर्भया के माता-पिता और भाई समेत पूरा परिवार इन सात सालों में कितने दर्द और पीड़ा से गुजरा है, वो आप और हम महसूस नहीं कर सकते. न्याय लगता है कि होकर भी उनके लिए नहीं हुआ है.
'कानून की कमियों का फायदा उठाया'
अलका लांबा ने कहा कि कानून की कमियों का फायदा दोषियों के वकील उठाते रहे, जिस कारण फांसी देने में सात साल का समय लग गया. उन्होंने कहा कि मुझे देश की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द दोषियों को फांसी दी जाएगी.