ETV Bharat / state

कोविड के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट, बढ़ाई गई टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग को भेजे गए सैंपल - जीनोम सीक्वेंसिंग

Corona in Delhi NCR: कोरोना के 2 नए मामले आने के साथ गाजियाबाद में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. संक्रमित मरीज की सैंपलिंग और ट्रैकिंग कराई जा रही है.

नए वैरिएंट JN.1 को लेकर दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट
नए वैरिएंट JN.1 को लेकर दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2023, 5:25 PM IST

नए वैरिएंट JN.1 को लेकर दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN वन की दस्तक के बीच दिल्ली एनसीआर में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, एनसीआर क्षेत्र में अभी कोरोना के मामलों की संख्या पहले की तुलना में बेहद कम है. फिर भी नए वेरिएंट को लेकर लोगों में डर देखा जा रहा है. गाजियाबाद में अब तक कोरोना के तीन मामले रिपोर्ट हैं. संक्रमित मरीजों की स्थिति सामान्य है. कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी होम आइसोलेशन में घर पर हैं.

कोरोना के नए मामलों को देखते हुए गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. ETV भारत से बातचीत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर ने बताया कि जिले में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. किसी भी तरह से पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मामलों को देखते हुए तमाम इंतजाम कर लिए हैं. विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

सीएमओ के मुताबिक, जिले के सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी खांसी जुकाम आदि के मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं उनका कोविड टेस्ट कराया जाए. जिले के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. अब तक गाजियाबाद में कोरोना के जो मामले रिपोर्ट हुए हैं उन सभी मामलों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. शनिवार दोपहर तक जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त होगी.

डॉ भवतोष शंखधर के मुताबिक, मौजूदा समय में अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था मौजूद है. अभी कोविड को देखते हुए किसी भी प्रकार के बेड रिजर्व नहीं किए गए हैं. कोरोना का कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. जब जरूरत पड़ेगी तो तुरंत बेड रिजर्व कर दिए जाएंगे. जिले में 11 ऑक्सीजन प्लांट्स और एक एलएमओ प्लांट पूरी तरह से सक्रिय किए गए हैं. हाल में मॉडल का आयोजन कर सभी ऑक्सीजन प्लांट्स को जांचा गया है. कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है.

नए वैरिएंट JN.1 को लेकर दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN वन की दस्तक के बीच दिल्ली एनसीआर में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, एनसीआर क्षेत्र में अभी कोरोना के मामलों की संख्या पहले की तुलना में बेहद कम है. फिर भी नए वेरिएंट को लेकर लोगों में डर देखा जा रहा है. गाजियाबाद में अब तक कोरोना के तीन मामले रिपोर्ट हैं. संक्रमित मरीजों की स्थिति सामान्य है. कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी होम आइसोलेशन में घर पर हैं.

कोरोना के नए मामलों को देखते हुए गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. ETV भारत से बातचीत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर ने बताया कि जिले में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. किसी भी तरह से पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मामलों को देखते हुए तमाम इंतजाम कर लिए हैं. विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

सीएमओ के मुताबिक, जिले के सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी खांसी जुकाम आदि के मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं उनका कोविड टेस्ट कराया जाए. जिले के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. अब तक गाजियाबाद में कोरोना के जो मामले रिपोर्ट हुए हैं उन सभी मामलों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. शनिवार दोपहर तक जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त होगी.

डॉ भवतोष शंखधर के मुताबिक, मौजूदा समय में अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था मौजूद है. अभी कोविड को देखते हुए किसी भी प्रकार के बेड रिजर्व नहीं किए गए हैं. कोरोना का कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. जब जरूरत पड़ेगी तो तुरंत बेड रिजर्व कर दिए जाएंगे. जिले में 11 ऑक्सीजन प्लांट्स और एक एलएमओ प्लांट पूरी तरह से सक्रिय किए गए हैं. हाल में मॉडल का आयोजन कर सभी ऑक्सीजन प्लांट्स को जांचा गया है. कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.