नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाहों का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में पुरानी दिल्ली के कई इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिए जाने और जामा मस्जिद में नमाज अदा करने की अफवाह फैल रही है.
इस पर मटिया महल शॉप कीपर एसोसिएशन के अध्यक्ष अकरम कुरैशी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से कहा है कि मेरे पास ऐसे कई फोन और मैसेज आ रहे हैं, जिसमें ये कहा जा रहा है कि चांदनी महल और जामा मस्जिद इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा.
अफवाहों पर ध्यान ना दें
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया, इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि ऐसी कोई भी अफवाहों पर ध्यान ना दें. अकरम कुरैशी ने कहा कि इस सिलसिले में जामा मस्जिद थाने के SHO जरनैल सिंह से बात हुई है.
उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा, जिस तरह से चीजे चल रही हैं. उसी तरह सब काम होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अलविदा जुमे और ईद उल फित्र की नमाज के लिए इलाके में और लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, जिससे नमाज और खुतबा की आवाज लोगों के घरों तक पहुंच सकें.