नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की मोती नगर विधानसभा के ज़खीरा में आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. सैंकड़ों लोग उनके साथ इस पदयात्रा में शामिल रहे और साथ ही पद यात्रा में शामिल हुए लोगों ने उनका साथ देने का भी वादा किया.
दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी शुभाष सचदेवा के चुनाव प्रचार में बीजेपी के लगभग 3 से 5 स्टार प्रचारक अब तक चुनाव करने के लिए आ चुके हैं.
सांसद सुशील गुप्ता ने आप प्रत्याशी शिव चरण गोयल के लिए वोट देने की अपील की. लोगों ने कहा कि जिस तरीके से पिछले 5 सालों में मोती नगर विधानसभा में काम हुआ है. उसको देखते हुए अब जनता काम के आधार पर वोट देने का मन बना चुकी है और इस बार दोबारा से शिव चरण गोयल को जिताने का भी मन बना जा चुकी है.