नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल का हालिया बयान सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप की वजह बन गया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयान के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि केजरीवाल का बयान उनके घृणा भाव को दर्शाता है.
अब 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मनोज तिवारी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी नेता विहीन तो थी ही अब मुद्दा विहीन भी हो गई है.
'सीएम के बयान को तोड़-मरोड़ कर किया पेश'
AAP मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले रोज ऊट-पटांग मुद्दे ले आते हैं. मजाक की बात यह है कि जो पार्टी बिहार और यूपी के लोगों की हत्या करवाती है. वह आज पूर्वांचलियों की चिंता कर रही है. केजरीवाल ने एक सामान्य बयान दिया था कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर है. इसलिए बिहार और देश के अन्य हिस्सों से लोग यहां इलाज कराने आते हैं. लेकिन बीजेपी और मनोज तिवारी केजरीवाल के इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं.
'आयुष्मान योजना से नहीं मिल रहा लाभ'
आयुष्मान योजना पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत कुछ खास चुनिंदा लोगों को ही लाभ मिल रहा है. अगर किसी व्यक्ति की महीने की कमाई 10 हजार से ज्यादा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता. दिल्ली में एक सामान्य श्रमिक भी 10 हज़ार से ज्यादा कमाता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता. ऐसे में इस योजना की उपयोगिता नहीं रह जाती.
'ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाती है बीजेपी'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ऐसे मुद्दों को उछाल रही है. आज कई राज्यों में बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बीजेपी को इस से कोई फर्क नहीं पड़ता. हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकतर राज्यों में बीजेपी गठबंधन की सरकार है.