नई दिल्ली: राजधानी में करोल बाग विधानसभा में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान केंद्रों तक वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. हर एक वर्ग का मतदाता पूरे उत्साह के साथ वोट कर रहा है. सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी. करोल बाग के बूथ नंबर-79 पर वोट डालकर आई 86 साल की महिला सुदर्शन ग्रोवर का कहना था कि हमने राष्ट्र के मुद्दे पर वोट डाला है और इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए हम लोगों से वोट डालने को कह रहे हैं.
मतदान प्रक्रिया में हर कोई पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहा है. बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. करोल बाग के अजमल खान पार्क में सुदर्शन ग्रोवर योगा क्लासेस चलाती हैं और उनकी उम्र 86 साल है. ऐसे में उनका कहना था कि वे हर एक व्यक्ति को केवल यही संदेश देती हैं कि हमारा राष्ट्र सर्वोपरि है और अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए हमें बेहतर नेता चुनना चाहिए
सुदर्शन ग्रोवर का कहना था जो हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे इस चुनाव में लाए गए हैं. वे बेकार के मुद्दे हैं क्योंकि हिंदू-मुस्लिम और सिख-ईसाई सभी एक ही है. सभी भारतीय हैं सबको मिलजुल कर रहना चाहिए और वे अपनी योगा क्लासेस में भी लोगों को यही संदेश देती हैं सभी धर्म की महिलाएं उनके पास योगा सीखने के लिए आती हैं.