ऑर्लियंस (फ्रांस): भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी शुक्रवार को ऑरलियंस मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंच गईं. आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इंग्लैंड की तीसरे वरीय क्लो बिर्च और लॉरेन स्मिथ को 42 मिनट में 21-14, 21-18 से हराया.
अश्विनी और सिक्की का सामना अब शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोंगकोल्फन किताथरकुल और राविंडा प्रांगोंगजई से होगा.
पुरुष युगल में हालांकि ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों को इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड ने कड़े मुकाबले के बाद 21-19, 18-21, 23-21 से हराया.
यह भी पढ़ें- 'हमने इस मैच में शानदार हिटिंग देखी, स्टोक्स-बेयरस्टो ने बेहतरीन बैटिंग की'
ये मुकाबला एक घंटा 2 मिनट चला. सेमीफाइनल में कैलम और स्टालवुड का सामना भारत के कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन से होगा. इन दोनों ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव और टोमा जूनियर पोपोव को 21-17, 10-21, 22-20 से हराया.