ETV Bharat / sports

ऑरलियंस मास्टर्स के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंचीं अश्विनी-सिक्की - sports news

अश्विनी और सिक्की का सामना अब शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोंगकोल्फन किताथरकुल और राविंडा प्रांगोंगजई से होगा.

Orleans Masters badminton: Ashwini-Sikki enter semis
Orleans Masters badminton: Ashwini-Sikki enter semis
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Mar 27, 2021, 11:13 AM IST

ऑर्लियंस (फ्रांस): भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी शुक्रवार को ऑरलियंस मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंच गईं. आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इंग्लैंड की तीसरे वरीय क्लो बिर्च और लॉरेन स्मिथ को 42 मिनट में 21-14, 21-18 से हराया.

अश्विनी और सिक्की का सामना अब शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोंगकोल्फन किताथरकुल और राविंडा प्रांगोंगजई से होगा.

Orleans Masters badminton: Ashwini-Sikki enter semis
अश्विनी-सिक्की की जोड़ी

पुरुष युगल में हालांकि ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों को इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड ने कड़े मुकाबले के बाद 21-19, 18-21, 23-21 से हराया.

यह भी पढ़ें- 'हमने इस मैच में शानदार हिटिंग देखी, स्टोक्स-बेयरस्टो ने बेहतरीन बैटिंग की'

ये मुकाबला एक घंटा 2 मिनट चला. सेमीफाइनल में कैलम और स्टालवुड का सामना भारत के कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन से होगा. इन दोनों ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव और टोमा जूनियर पोपोव को 21-17, 10-21, 22-20 से हराया.

ऑर्लियंस (फ्रांस): भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी शुक्रवार को ऑरलियंस मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंच गईं. आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इंग्लैंड की तीसरे वरीय क्लो बिर्च और लॉरेन स्मिथ को 42 मिनट में 21-14, 21-18 से हराया.

अश्विनी और सिक्की का सामना अब शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोंगकोल्फन किताथरकुल और राविंडा प्रांगोंगजई से होगा.

Orleans Masters badminton: Ashwini-Sikki enter semis
अश्विनी-सिक्की की जोड़ी

पुरुष युगल में हालांकि ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों को इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड ने कड़े मुकाबले के बाद 21-19, 18-21, 23-21 से हराया.

यह भी पढ़ें- 'हमने इस मैच में शानदार हिटिंग देखी, स्टोक्स-बेयरस्टो ने बेहतरीन बैटिंग की'

ये मुकाबला एक घंटा 2 मिनट चला. सेमीफाइनल में कैलम और स्टालवुड का सामना भारत के कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन से होगा. इन दोनों ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव और टोमा जूनियर पोपोव को 21-17, 10-21, 22-20 से हराया.

Last Updated : Mar 27, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.