ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी कोविड-19 जांच में निगेटिव आने के बाद बुधवार को तड़के फ्रांस के लिए रवाना हुए. संक्षिप्त शीतकालीन अवकाश के बाद वापसी करने से पहले हुई कोरोना वायरस की जांच में वह पॉजिटिव पाए गए थे.
बता दें, रविवार को हुई घोषणा में पेरिस सेंट जर्मेन के चार खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव थे, जिसमें मेस्सी भी शामिल थे. वह रोजारियो में अपने घर में पृथकवास पर थे. पेरिस सेंट जर्मेन ने इस हफ्ते अभ्यास शुरू किया था. इससे टीम में और खिलाड़ियों के संक्रमित होने की आशंका है.
यह भी पढ़ें: साल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट की दौड़ में शामिल हुए भारत के ये हॉकी प्लेयर
गौरतलब है, Lionel Messi के अलावा जो अन्य खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उनमें Juan Bernat, Sergio Rico, Nathan Bitumazala का नाम शामिल हैं. जबकि Neymar Jr निगेटिव पाए गए थे.
-
👉 Leo Messi's last PCR test has come out negative. He's on his way to Paris!
— Leo Messi 🔟 (@WeAreMessi) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">👉 Leo Messi's last PCR test has come out negative. He's on his way to Paris!
— Leo Messi 🔟 (@WeAreMessi) January 5, 2022👉 Leo Messi's last PCR test has come out negative. He's on his way to Paris!
— Leo Messi 🔟 (@WeAreMessi) January 5, 2022
PSG के पहले दिए गए बयान के मुताबिक, नेमार जूनियर अभी ब्राजील में ही हैं और 9 जनवरी तक वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. वह तीन हफ्ते के भीतर क्लब के साथ जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लिवरपूल आर्सेनल कप कोरोना के चलते स्थगित
बता दें, हाल ही में यूरोप में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. फ्रांस में भी अगर कोई पूर्ण रूप से वैक्सीनेटड लोगों को कोविड पॉजिटिव होने के बाद एक हफ्ते के लिए आइसोलेट रहना होगा.