ETV Bharat / sports

भुवनेश्वर कुमार ने दिए संकेत, IPL के दूसरे हाफ में कर सकते हैं आराम - IPL

विश्व कप के मद्देनजर भुवी 23 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में मिड सीजन फीवर से बचने के लिए दूसरे हाफ में आराम कर सकते हैं.

Bhuvneshwar Kumar Hints For Resting in Second Half Of IPL
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 8:56 PM IST

हैदराबाद: भारत के स्टार स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आगामी वनडे विश्वकप से पूर्व एक बड़े फैसले के संकेत दिए हैं. विश्व कप के मद्देनजर भुवी 23 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में मिड सीजन फीवर से बचने के लिए दूसरे हाफ में आराम कर सकते हैं.

आपको बता दें भुवनेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्वकप को ध्यान में रखते हुये भारतीय खिलाड़यिों के लिये अपने खेल और बर्नआउट से बचने पर ध्यान देना होगा. जिसके बाद से ये अटकलें लगने लगी हैं कि शायद भुवनेश्वर आईपीएल के सेकेंड हाप से रेस्ट ले सकते हैं.

भुवनेश्वर ने कहा, “आप जितने मैचों में अभ्यास करते हैं और आईपीएल के दौरान आप जितनी यात्रा करते हैं उसका असर आपके शरीरी पर पड़ता है. ऐसे में सभी खिलाड़यिों को अपना गेम और फिटनेस दोनों के बीच सामंजस्य बैठाना बड़ा चैलेंज होता है. हम अभी इस बारे में नहीं सोच सकते लेकिन आईपीएल के पहले छह-सात मैचों के बाद ही हम इस बारे में फैसला कर पाएंगे.”

ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज़ के लिये जब चयनकतार्ओं ने टीम की घोषणा की तो भुवनेश्वर को पहले दो मैचों से विश्राम दिया गया था और उन्हें आखिरी तीन मैचों के लिये टीम में शामिल किया गया है.

भुवी ने कहा,“ हमें अभी नहीं पता कि आईपीएल का दूसरा चरण हम किस तरह से खेलेंगे क्योंकि हमें विश्वकप के लिए भी पूरी तरह फिट रहना चाहते हैं. विश्वकप निश्चित ही हमारे दिमाग में हैं लेकिन हम आईपीएल के दूसरे चरण के बाद फिटनेस को देखेंगे और अपने खेल को जरूरत के हिसाब से ढालेंगे.”

दूसरी ओर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि व्यावहारिक योजना तैयार करने के लिए बात चल रही है. भुवनेश्वर ने कहा कि अगर वह थका हुआ महसूस करते हैं तो आराम लेंगे लेकिन ऐसा फ्रेंचाइजी को विश्वास में लेने के बाद ही करेंगे.

गौरतलब है कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल के पहले दो सप्ताह का ही कार्यक्रम घोषित किया गया है. डेढ़ महीने तक चलने वाला आईपीएल मई के मध्य तक समाप्त होगा. वहीं 30 मई से होने वाले विश्वकप के लिये भी खिलाड़ियों को तैयार होना है. भारतीय टीम का विश्वकप में पहला अभ्यास मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के साथ होना है.

हैदराबाद: भारत के स्टार स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आगामी वनडे विश्वकप से पूर्व एक बड़े फैसले के संकेत दिए हैं. विश्व कप के मद्देनजर भुवी 23 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में मिड सीजन फीवर से बचने के लिए दूसरे हाफ में आराम कर सकते हैं.

आपको बता दें भुवनेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्वकप को ध्यान में रखते हुये भारतीय खिलाड़यिों के लिये अपने खेल और बर्नआउट से बचने पर ध्यान देना होगा. जिसके बाद से ये अटकलें लगने लगी हैं कि शायद भुवनेश्वर आईपीएल के सेकेंड हाप से रेस्ट ले सकते हैं.

भुवनेश्वर ने कहा, “आप जितने मैचों में अभ्यास करते हैं और आईपीएल के दौरान आप जितनी यात्रा करते हैं उसका असर आपके शरीरी पर पड़ता है. ऐसे में सभी खिलाड़यिों को अपना गेम और फिटनेस दोनों के बीच सामंजस्य बैठाना बड़ा चैलेंज होता है. हम अभी इस बारे में नहीं सोच सकते लेकिन आईपीएल के पहले छह-सात मैचों के बाद ही हम इस बारे में फैसला कर पाएंगे.”

ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज़ के लिये जब चयनकतार्ओं ने टीम की घोषणा की तो भुवनेश्वर को पहले दो मैचों से विश्राम दिया गया था और उन्हें आखिरी तीन मैचों के लिये टीम में शामिल किया गया है.

भुवी ने कहा,“ हमें अभी नहीं पता कि आईपीएल का दूसरा चरण हम किस तरह से खेलेंगे क्योंकि हमें विश्वकप के लिए भी पूरी तरह फिट रहना चाहते हैं. विश्वकप निश्चित ही हमारे दिमाग में हैं लेकिन हम आईपीएल के दूसरे चरण के बाद फिटनेस को देखेंगे और अपने खेल को जरूरत के हिसाब से ढालेंगे.”

दूसरी ओर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि व्यावहारिक योजना तैयार करने के लिए बात चल रही है. भुवनेश्वर ने कहा कि अगर वह थका हुआ महसूस करते हैं तो आराम लेंगे लेकिन ऐसा फ्रेंचाइजी को विश्वास में लेने के बाद ही करेंगे.

गौरतलब है कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल के पहले दो सप्ताह का ही कार्यक्रम घोषित किया गया है. डेढ़ महीने तक चलने वाला आईपीएल मई के मध्य तक समाप्त होगा. वहीं 30 मई से होने वाले विश्वकप के लिये भी खिलाड़ियों को तैयार होना है. भारतीय टीम का विश्वकप में पहला अभ्यास मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के साथ होना है.

Intro:Body:

हैदराबाद: भारत के स्टार स्विंग गेंदबाज  भुवनेश्वर कुमार ने आगामी वनडे विश्वकप से पूर्व एक बड़े फैसले के संकेत दिए हैं. विश्व कप के मद्देनजर भुवी 23 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में मिड सीजन फीवर से बचने के लिए दूसरे हाफ में आराम कर सकते हैं. 



आपको बता दें भुवनेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्वकप को ध्यान में रखते हुये भारतीय खिलाड़यिों के लिये अपने खेल और बर्नआउट से बचने पर ध्यान देना होगा. जिसके बाद से ये अटकलें लगने लगी हैं कि शायद भुवनेश्वर आईपीएल के सेकेंड हाप से रेस्ट ले सकते हैं.



भुवनेश्वर ने कहा, “आप जितने मैचों में अभ्यास करते हैं और आईपीएल के दौरान आप जितनी यात्रा करते हैं उसका असर आपके शरीरी पर पड़ता है. ऐसे में सभी खिलाड़यिों को अपना गेम और फिटनेस दोनों के बीच सामंजस्य बैठाना बड़ा चैलेंज होता है. हम अभी इस बारे में नहीं सोच सकते लेकिन आईपीएल के पहले छह-सात मैचों के बाद ही हम इस बारे में फैसला कर पाएंगे.”



ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज़ के लिये जब चयनकतार्ओं ने टीम की घोषणा की तो भुवनेश्वर को पहले दो मैचों से विश्राम दिया गया था और उन्हें आखिरी तीन मैचों के लिये टीम में शामिल किया गया है. 



भुवी ने कहा,“ हमें अभी नहीं पता कि आईपीएल का दूसरा चरण हम किस तरह से खेलेंगे क्योंकि हमें विश्वकप के लिए भी पूरी तरह फिट रहना चाहते हैं. विश्वकप निश्चित ही हमारे दिमाग में हैं लेकिन हम आईपीएल के दूसरे चरण के बाद फिटनेस को देखेंगे और अपने खेल को जरूरत के हिसाब से ढालेंगे.”



दूसरी ओर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि व्यावहारिक योजना तैयार करने के लिए बात चल रही है. भुवनेश्वर ने कहा कि अगर वह थका हुआ महसूस करते हैं तो आराम लेंगे लेकिन ऐसा फ्रेंचाइजी को विश्वास में लेने के बाद ही करेंगे.



गौरतलब है कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल के पहले दो सप्ताह का ही कार्यक्रम घोषित किया गया है. डेढ़ महीने तक चलने वाला आईपीएल मई के मध्य तक समाप्त होगा. वहीं 30 मई से होने वाले विश्वकप के लिये भी खिलाड़ियों को तैयार होना है. भारतीय टीम का विश्वकप में पहला अभ्यास मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के साथ होना है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.