जयपुर: राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक साथ दो पैरालंपिक खिलाड़ियों को Khel Ratna Award से सम्मानित किया जाएगा. ऐसे में खास बात यह है, दोनों खिलाड़ी प्रदेश की राजधानी जयपुर के ही रहने वाले हैं. अवनि लेखरा और कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में देश के लिए गोल्ड जीते थे. बता दें, अवनि लेखरा ने टोक्यो में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. वहीं कृष्णा नागर ने बैडमिंटन M6 कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया था.
दरअसल, लेखरा टोक्यो पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी हैं. वे जयपुर के शास्त्री नगर में रहती हैं. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में भारत के लिए पहला गोल्ड जीता था. वहीं, 50 मीटर एयर राइफल महिला प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था.
यह भी पढ़ें: बाप रे! पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली शिक्षिका बर्खास्त
अवनि लेखरा से जुड़ी कुछ बातें...
- साल 2012 में महाशिवरात्रि के दिन अवनि के साथ एक रोड हादसा हो गया था.
- हादसे के बाद लेखरा को पैरालिसिस हो गया और उन्हें व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ा.
- अवनि ने साल 2015 में जयपुर के जगतपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शूटिंग शुरू की थी.
- साल 2017 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, उन्होंने यूएई में हुए विश्व कप में भी हिस्सा लिया था.
- साल 2018 में एशियन पैरा गेम्स में भी हिस्सा लिया था.
- साल 2019 में उन्हें भारत में गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा मोस्ट प्रॉमिसिंग पैरालंपिक एथलीट नामित किया गया था.
- 8 नवंबर 2001 को जयपुर में जन्मी अवनि को पिता ने खेल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया था.
- अवनि ने शुरू में शूटिंग और तीरंदाजी दोनों की कोशिश की.
- भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की किताब पढ़ने के बाद वह और भी प्रेरित हुईं.
- अवनि ने राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के चक्कर में पहले एक शिक्षिका बर्खास्त हुई, अब एक व्यक्ति पहुंचा हवालात
कृष्णा नागर के बारे में...
कृष्णा के लिए खेल रत्न तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. सिर्फ दो साल की उम्र में उनके परिजनों को उनकी लाइलाज बीमारी का पता चला. इसके बाद कृष्णा की उम्र तो बढ़ रही थी, लेकिन लंबाई नहीं. कृष्णा खुद भी निराश होने लगे. उनकी हाइट चार फीट दो इंच पर ही थम गई.
घर वालों ने कृष्णा का हर वक्त साथ दिया और उन्हें मोटिवेट करते रहे. उसी का नतीजा है कि कृष्णा बैडमिंटन शॉर्ट हाइट कैटेगरी में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बने हैं. अब उन्हें खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न
इस बार नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो), आवनी लेखरा (शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), रवि दहिया (रेस्लिंग), लोवलिना (बॉक्सिंग), सुनील छेत्री (फुटबॉल), पीआर श्रीजेश (हॉकी), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), कृष्णा नागर (बैडमिंटन), मनीष नरवाल (शूटिंग) और सुमित अंतिल (जेवलिन) को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. खेल रत्न देश में सबसे बड़ा खेल अवॉर्ड है. पहले यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के नाम पर था. हाल ही में इसका नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया है.