हैदराबाद: इस बार ओलंपिक खेलों में पहले से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लिए भारत को अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है. इन खेलों में 5वें दिन का अभियान खत्म हो चुका है. लेकिन भारत की झोली में अभी तक सिर्फ एकमात्र मेडल आया है, जो सिल्वर के रूप में देश की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने अपने नाम किया था. इसके बाद अभी तक देश को टोक्यो ओलंपिक खेलों में अपने दूसरे पदक का इंतजार है. इस लचर प्रदर्शन के चलते भारत पदक तालिका में 39वें स्थान पर पहुंच गया है.
भारतीय खिलाड़ी इन खेलों के छठे दिन एक बार फिर पदक के लिए अपना दमखम झोकेंगे. इससे पहले मंगलवार को भी इन खेलों के 5वें दिन भारत की झोली में कोई नया पदक नहीं जुड़ पाया.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics में छठवें दिन मेडल की उम्मीद लेकर उतरेंगे ये भारतीय खिलाड़ी
शूटिंग, टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस से एक के बाद एक निराशाभरी खबरें ही मिलीं. इस बीच बैडमिंटन, बॉक्सिंग और हॉकी ने भारत की पदक जीतने की उम्मीद अभी भी बाकी है. इसके अलावा देश को पहलवानी (रेसलिंग), जैवलिन (भाला फेंक) से पदकों की आस और बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: 28 जुलाई को भारत का शेड्यूल
देखें पदक तालिका, किस नंबर पर कौन सा देश
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">