कोलकाता : युबरानी बनर्जी ने काव्य साहनी को हराकर सेंट्रल एक्साइज ओपन एआईटीए पुरुष व महिला राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया.
तीसरी सीड बनर्जी ने बंगाल टेनिस एसोसिएशन कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे महिला एकल ड्रॉ मुकाबले में साहनी को 2-6, 6-3, 6-3 से मात दी.
पुरुष एकल ड्रॉ के पहले राउंउ में चौथी सीड इशाक इकबाल ने आंध्र प्रदेश के शिवादीप कोसाराजू को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.