लॉस एंजिलिस : पोलैंड के टेनिस खिलाड़ी हुबर्ट हुर्काज ने विंस्टन सलेम एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में शीर्ष वरीय बेनो पेयरे को तीन सेटों में हराकर करियर का पहला खिताब जीता. 1982 में वोजटेक फिबाक के डब्ल्यूसीटी शिकागो खिताब जीतने के बाद हुबर्ट हुर्काज के टूर एकल टूर्नमेंट जीतने वाले पोलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
22 साल के इस खिलाड़ी ने फाइनल में पेयरे को 6-3, 3-6, 6-3 से मात देकर ये खिताब अपने नाम किया. वे 2019 में एटीपी टूर में पहली बार खिताब जीतने वाले 14वें खिलाड़ी भी बने.
हुबर्ट हुर्काज ने जीता पहला एटीपी खिताब - विंस्टन सलेम एटीपी टूर्नामेंट फाइनल
विंस्टन सलेम एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में हुबर्ट हुर्काज ने बेनो पेयरे को 6-3, 3-6, 6-3 हराकर करियर का पहला खिताब जीता.
लॉस एंजिलिस : पोलैंड के टेनिस खिलाड़ी हुबर्ट हुर्काज ने विंस्टन सलेम एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में शीर्ष वरीय बेनो पेयरे को तीन सेटों में हराकर करियर का पहला खिताब जीता. 1982 में वोजटेक फिबाक के डब्ल्यूसीटी शिकागो खिताब जीतने के बाद हुबर्ट हुर्काज के टूर एकल टूर्नमेंट जीतने वाले पोलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
22 साल के इस खिलाड़ी ने फाइनल में पेयरे को 6-3, 3-6, 6-3 से मात देकर ये खिताब अपने नाम किया. वे 2019 में एटीपी टूर में पहली बार खिताब जीतने वाले 14वें खिलाड़ी भी बने.
लॉस एंजिलिस : पोलैंड के टेनिस खिलाड़ी हुबर्ट हुर्काज ने विंस्टन सलेम एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में शीर्ष वरीय बेनो पेयरे को तीन सेटों में हराकर करियर का पहला खिताब जीता. 1982 में वोजटेक फिबाक के डब्ल्यूसीटी शिकागो खिताब जीतने के बाद हुबर्ट हुर्काज के टूर एकल टूर्नमेंट जीतने वाले पोलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
22 साल के इस खिलाड़ी ने फाइनल में पेयरे को 6-3, 3-6, 6-3 से मात देकर ये खिताब अपने नाम किया. वे 2019 में एटीपी टूर में पहली बार खिताब जीतने वाले 14वें खिलाड़ी भी बने.
जीत के बाद हुबर्ट हुर्काज ने कहा, मुझे उम्मीद है कि कई और लोग जल्द ही मेरे साथ जुड़ेंगे और मैं कुछ और जीत दर्ज करूंगा. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मुझे खुशी है कि मैंने ये टूर्नामेंट जीता.'
फाइनल से पहले उन्होंने 16वें वरीय फेलिसियानो लोपेज, 10वें वरीय फ्रांसेसे टियाफो और दूसरे वरीय डेनिस शापोवालोव को पराजित किया था.
Conclusion: