न्यूयार्क : मारिया सकारी ने सेरेना को 5-7, 7-6 (5), 6-1 से हराया. इस बीच सेरेना को समय बर्बाद करने के लिए चेतावनी भी मिली और बढ़त गंवाने पर उन्होंने अपने रैकेट पर भी गुस्सा दिखाया.
कोरोना वायरस महामारी के बीच लगभग छह महीने के बाद टेनिस की वापसी होने पर सेरेना का यह पेशेवर टेनिस में पांचवां मैच था और ये सभी तीन सेट तक खिंचे. इस बीच उन्होंने तीन मैच जीते जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
सेरेना के लिए 13वीं वरीयता प्राप्त सकारी के खिलाफ परिणाम और विशेषकर मैच का अंत यूएस ओपन के मद्देनजर अच्छा नहीं कहा जा सकता है. यह ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा. वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन अमूमन ओहियो में होता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस आयोजन फ्लाशिंग मीडोज पर ही किया जा रहा है.
सेरेना शुरू में नियंत्रण में थी और एक समय उन्होंने 5-3, 30-0 से बढ़त बना रखी थी. इसके बाद वह दो बार बैकहैंड पर चूक गयी. वो इसके बाद स्टैंड के पास चली गयी और तब चेयर अंपायर ऑरली टोर्ट ने उन्हें समय बर्बाद करने के लिये चेतावनी दी.
उन्होंने पहला सेट जीता लेकिन दूसरे सेट में टाईब्रेकर में 7-5 से हार गयी जबकि तीसरे सेट में वो किसी भी समय रंग में नहीं दिखी.
-
.@mariasakkari takes down Serena Williams and is into the final 🎱 at @CincyTennis. pic.twitter.com/mMFhxATc6X
— US Open Tennis (@usopen) August 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@mariasakkari takes down Serena Williams and is into the final 🎱 at @CincyTennis. pic.twitter.com/mMFhxATc6X
— US Open Tennis (@usopen) August 26, 2020.@mariasakkari takes down Serena Williams and is into the final 🎱 at @CincyTennis. pic.twitter.com/mMFhxATc6X
— US Open Tennis (@usopen) August 26, 2020
महिला वर्ग में अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की स्थिति तय हो गयी है. दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका का सामना एनेट कोंटावीट, विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका का ओंस जाबेर और अमेरिकी क्वालीफायर जेसिक पेगुला का एलिस मर्टेन्स से सामना होगा.