नई दिल्ली: उभरती महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के टोक्यो ओलम्पिक-2020 को एक साल के लिए स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया है.
आईओसी ने मंगलवार को जापान के साथ मिलकर कोरोनावायारस के कारण खेलों को एक साल के लिए टालने का फैसला किया था.
ओसाका ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं कुछ दिनों से सोच रही थी कि मैं अपने विचारों को इस तरह से रखूं. हर कोई जानता है कि ओलंपिक के क्या मायने हैं और मैं इन खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर गर्व महसूस करती हूं. मैं इस बात से निराश हूं कि यह खेल इस साल नहीं होंगे, लेकिन हम 2021 में मजबूती से इसके लिए तैयार रहेंगे. मैं प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साहसिक फैसले का स्वागत करती हूं और 100 फीसदी आईओसी के साथ हूं."
-
Here’s where my brain has been in regards to @Tokyo2020 pic.twitter.com/RhMaCe6AlA
— NaomiOsaka大坂なおみ (@naomiosaka) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Here’s where my brain has been in regards to @Tokyo2020 pic.twitter.com/RhMaCe6AlA
— NaomiOsaka大坂なおみ (@naomiosaka) March 28, 2020Here’s where my brain has been in regards to @Tokyo2020 pic.twitter.com/RhMaCe6AlA
— NaomiOsaka大坂なおみ (@naomiosaka) March 28, 2020
कोरोनावायरस के कारण ही ओलम्पिक खेल स्थगित किए गए हैं और इसी कारण फ्रेंच ओपन भी स्थगित किया गया है.
ओसाका ने लिखा, "खेल हमें एक बार फिर एक करेगा और हमारे लिए हमेशा रहेगा, लेकिन यह समय अभी नहीं है। यह समय है जब सभी देश, एक साथ आकर जिंदगी जाने बचा सकते हैं बचाएं."
अमेरिका ओपन-2018 और ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019 जीतने वाली ओसाका ने लिखा, "मेरे लिए यही ओलंपिक भावना है. जापान के लोगों के लिए संदेश. मजबूत रहें, घर पर रहें. 2021 में पूरे विश्व को बताते हैं कि हमारा देश कितना सुंदर है."